नागपुर.श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के तीसरे दिन भारत ने 3 विकेट पर 399 रन बना लिए हैं। फिलहाल विराट कोहली (118) बैटिंग कर रहे हैं। इससे पहले मैच के दूसरे दिन का खेल खत्म होने तक टीम इंडिया ने 2 विकेट पर 312 रन बना लिए थे। मैच में पहले दिन श्रीलंका की पूरी टीम पहली इनिंग में 205 रन पर आउट हो गई थी।
विराट ने लगाई 19वीं सेन्चुरी
- मैच में भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए अपने टेस्ट करियर की 19वीं सेन्चुरी लगाई।
- उन्होंने अपने 100 रन 130 बॉल पर पूरे किए। ये श्रीलंका के खिलाफ उनकी चौथी टेस्ट सेन्चुरी रही।
- बतौर कप्तान ये विराट के करियर की 12वीं टेस्ट सेन्चुरी रही। मैच के दूसरे दिन स्टम्प्स तक वे 70 बॉल पर 54* रन बनाकर नॉटआउट लौटे थे।
सेन्चुरी लगाकर खेल रहे पुजारा
- मैच के दूसरे दिन चेतेश्वर पुजारा ने बेहतरीन बैटिंग करते हुए सेन्चुरी लगाई। दिन का खेल खत्म होने तक उन्होंने 284 बॉल पर 121* रन बनाए थे।
- पुजारा ने अपने 100 रन 246 बॉल पर पूरे किए थे। ये उनके टेस्ट करियर की 14वीं और श्रीलंका के खिलाफ चौथी सेन्चुरी रही। चेतेश्वर इस साल अबतक चार सेन्चुरी लगा चुके हैं।
मुरली ने भी लगाई सेन्चुरी
- मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय ने शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की 10वीं सेन्चुरी लगाई। वे 221 बॉल पर 128 रन बनाकर आउट हुए।
- विजय ने अपने 100 रन 187 बॉल पर पूरे किए थे। ये श्रीलंका के खिलाफ उनके करियर की पहली सेन्चुरी रही।
- आउट होने से पहले मुरली विजय ने चेतेश्वर पुजारा के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 209 रन की पार्टनरशिप की।
- दिनभर में भारत का केवल एक विकेट मुरली विजय के रूप में ही गिरा। वे 75.3 ओवर में हेराथ की बॉल पर दिलरुवान परेरा को कैच दे बैठे।
मुरली को मिला था जीवनदान
- मैच के दूसरे दिन 17.1 ओवर में मुरली विजय को एक लाइफलाइन मिली थी, जब रंगना हेराथ की बॉल पर शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर ने उनका कैच छोड़ दिया था।
- विजय ने ये शॉट आगे बढ़कर मारा था, इस दौरान ना केवल उनका कैच छूटा बल्कि रनआउट का चांस भी निकल गया था।
- कैच के चक्कर में विकेटकीपर डिकवेला आगे आ गए, और जब फील्डर ने थ्रो मारा तो वो निशाने पर नहीं लगा। जिससे रन आउट का चांस भी निकल गया।
Comment Now