वॉशिंगटन. अमेरिका ने पाकिस्तान से सख्ती से कहा है कि हाफिज की रिहाई को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता। पाकिस्तान को आतंकियों गुटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए। यह भी कहा कि पाक आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में गंभीरता दिखाए और 26/11 मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद को दोबारा से तुरंत अरेस्ट करे। हाल ही में लाहौर हाईकोर्ट ने हाफिज को नजरबंदी से रिहा करने का आदेश दिया था। हाफिज 10 महीने से अपने घर में ही नजरबंद था।
हाफिज को रिहा करने से गलत मैसेज गया
- न्यूज एजेंसी के मुताबिक व्हाइट हाउस की प्रेस सेक्रेटरी सारा सेंडर्स ने कहा, "अमेरिका लश्कर-ए-तैयबा आतंकी हाफिज सईद को रिहा करने की निंदा करता है। हम चाहते हैं कि उसे दोबारा से अरेस्ट किया जाए और उस पर केस चलाया जाए।"
- "पाकिस्तान के हाफिज को रिहा करने से गलत मैसेज गया है। पाक कहता रहा है कि इंटरनेशनल टेररिज्म से लड़ाई को लेकर कमिटेड है और वह अपनी जमीन पर आतंकियों को पनपने नहीं देगा। लेकिन हाफिज की रिहाई से ये गलत साबित हुआ।"
- "अगर पाकिस्तान सईद को उसके अपराधों के लिए सजा नहीं देता तो इससे उसके बाइलेटरल रिलेशन पर असर पड़ेगा और इंटरनेशनल लेवल पर उसकी इमेज पर असर पड़ेगा।"
- "डोनाल्ड ट्रम्प की साउथ एशिया पॉलिसी एकदम साफ है। हम पाक के साथ बेहतर रिश्ते रखना चाहते हैं। लेकिन हम ये भी चाहते हैं कि पाक आतंकी गुटों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करे और आतंकियों को अपनी जमीन पर पनाह न दे। हाफिज की रिहाई को कतई सही नहीं ठहराया जा सकता।"
क्या बोला था सईद?
- फैसला आने के बाद हाफिज ने कहा, "भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद मुझे रिहा कर दिया गया। 10 महीने तक मुझे इसलिए कैद किया गया था, ताकि कश्मीर को लेकर मेरी आवाज दबाई जा सके।" हाफिज ने रिहाई का जश्न बाकायदा केक काटकर मनाया था।
- "मैं कश्मीरियों और कश्मीर की आजादी के लिए लड़ता रहूंगा। कश्मीर के लिए मैं पूरे पाकिस्तान से लोगों को इकट्ठा करता रहूंगा। हमारी कोशिश रहेगी कि कश्मीरी आजादी के अपने मकसद में कामयाब हो सकें।"
- "मुझे खुशी है कि मेरे खिलाफ कोई आरोप साबित नहीं हो सका। लिहाजा, हाईकोर्ट के तीन जजों ने रिहाई का ऑर्डर दे दिया। भारत मुझ पर आधारहीन आरोप लगाता रहा है। कोर्ट का फैसला मेरी बेगुनाही साबित करता है।"
- "मुझे अमेरिका के दबाव में नजरबंद किया गया था। इसके लिए भारत सरकार ने अमेरिका से गुहार लगाई थी।"
- "मैं कहना चाहता हूं कि भारत न तो मुझे और न ही कश्मीर को कोई नुकसान पहुंचा सकता है। जल्द ही हम कश्मीर को आजाद करा लेंगे।"
- हाफिज सईद आतंकी संगठन जमात-उद-दावा का चीफ है। ये एक दूसरे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा का को-फाउंडर भी है। इन दोनों संगठनों का भारत में कई आतंकी हमलों में हाथ पाया गया है। हाफिज के सिर पर अमेरिका ने 1 करोड़ डॉलर का इनाम घोषित कर रखा है। इसके खिलाफ इंटरपोल का रेड कॉर्नर नोटिस भी जारी हो चुका है।
- पाक सरकार ने हाफिज का नाम एग्जिट कंट्रोल लिस्ट (ECL) में भी शामिल किया है। यानी यह पाक छोड़कर नहीं जा सकता। पाकिस्तान ने हाफिज सईद को आतंकी भी माना है। पंजाब प्रोविन्स की सरकार ने सईद का नाम एंटी-टेररिज्म एक्ट (ATA) के 4th शेड्यूल में शामिल कर रखा है।
- हाफिज सईद मुंबई के 26/11 हमले का मास्टरमाइंड है। इन हमलों में 6 अमेरिकी नागरिकों समेत 166 लोग मारे गए थे।
- भारत पाकिस्तान से लगातार मुंबई हमले की जांच दोबारा से करने मांग करता रहा है। भारत की ये भी मांग है कि हाफिज और लश्कर-ए-तैयबा के कमांडर जकीउर रहमान लखवी पर केस चलाया जाए। इसके लिए भारत पहले ही पाक को सबूत दे चुका है।
Comment Now