Friday, 23rd May 2025

अच्छा लगता है कि नन्हे-मुन्ने भी देश की समस्याओं को जानते हैं: मोदी

Sun, Nov 26, 2017 6:18 PM

नई दिल्ली/अहमदाबाद.नरेंद्र मोदी रविवार को 38वीं बार देश की जनता से मन की बात की। उन्होंने कहा कि मुझे जानकर अच्छा लगता है कि हमारे बच्चे भी देश की समस्याओं को समझते हैं। गुजरात असेंबली इलेक्शन से पहले बीजेपी ने इसके लिए खासी तैयारी की। बीजेपी के कार्यकर्ता प्रदेश के पोलिंग बूथ लेवल पर पहुंचे और मन की बात सुनी। बीजेपी 26 नवंबर से अपने चुनावी अभियान की शुरुआत कर रही है। 50 हजार पोलिंग बूथों को लेकर नई स्ट्रैटजी बनाई गई है। इसके लिए स्लोगन दिया गया है- मन की बात, चाय के साथ। बता दें कि गुजरात विधानसभा चुनाव के लिए दो फेज में 9 और 14 दिसंबर को वोटिंग होगी। नतीजे 18 दिसंबर को आएंगे। मोदी ने ट्वीट कर खुशी जताई...

 
- शनिवार को मोदी ने ट्वीट किया, ''जानकर खुशी हुई कि गुजरात में बीजेपी के कार्यकर्ता बूथ लेवल पर जाकर सबके साथ मन की बात सुनेंगे।''

- नरेंद्र मोदी 27 और 29 नवंबर को गुजरात में रहेंगे। इन दो दिनों में वो 8 रैलियां करेंगे। गुजरात में पार्टी के इंचार्ज भूपेंद्र यादव ने गुरुवार को यह जानकारी दी।

मोदी की रैलियां कहां-कहां?

- यादव को मुताबिक, मोदी 27 नवंबर को सुबह गुजरात पहुंचेंगे। इसके बाद उनकी रैलियों और सभाओं का सिलसिला शुरू होगा। 
- प्रधानमंत्री 27 नवंबर को कच्छ के भुज, राजकोट के जसदण, अमरेली के धारी और सूरत के कामरेज में रैली करेंगे। 
- 29 नवंबर को मोदी सोमनाथ के प्राची, भावनगर के पालिताणा और नवसारी में सभाएं करेंगे। 
- इन सभी इलाकों में 9 दिसंबर के पहले फेज में वोटिंग होनी है। यादव ने कहा- मोदी की रैलियों को ऐसी जगहों पर रखा गया है जहां आसपास की 6 सीटों के लोग पहुंच सकें।

मन की बात- चाय के साथ

- मोदी के गुजरात दौरे के एक दिन पहले यानी 26 नवंबर को ही बीजेपी ऑफिशियली अपना इलेक्शन कैंपेन लॉन्च कर देगी। इसके लिए पार्टी ने तैयारियां भी कर ली हैं। 
- 26 नवंबर को बीजेपी 50 हजार बूथों पर ‘मन की बात-चाय के साथ’ प्रोग्राम करेगी। ये प्रोग्राम सुबह किया जाएगा और इसमें पार्टी नेता चाय के साथ जनता से चर्चा करेंगे। फर्स्ट फेज में 89 सीटें हैं और इनके लिए 9 दिसंबर को वोटिंग होगी। 
- भूपेंद्र यादव के मुताबिक- पहले फेज के लिए जो स्टार कैंपेनर की लिस्ट तैयार की गई है, उसमें बड़े नेता शामिल हैं। इनमें अमित शाह, राजनाथ सिंह, सुषमा स्वराज, अरुण जेटली, नितिन गडकरी, उमा भारती, योगी आदित्यनाथ, शिवराज सिंह चौहान और वसुंधराराजे सिंधिया के नाम शामिल हैं। 
- यादव के मुताबिक, पार्टी का चुनावी मुद्दा ‘वंशवाद और जातिवाद बनाम विकासवाद’ होगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery