कानपुर. यहां बजरंग दल के पूर्व जिला संयोजक विजय यादव पर धारदार हथियार से हमला कर उसे थाने के पास फेंक दिया गया। गंभीर हालत में हॉस्पिटल ले जाते समय उसकी मौत हो गई। मरने से पहले विजय का खून से लथपथ एक वीडियो सामने अाया, जिसमे वह हत्यारों का नाम ले रहा है। फिलहाल, पुलिस ने चार लोगों को हिरासत में लिया है। परिजनों का कहना है कि करीब 6 दिन पहले ही विजय ने एसएसपी से खुद की हत्या की आशंका जताते हुए दबंगों पर कार्रवाई की मांग की थी। इसके बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उधार के पैसे मांगने पर शुरू हुई रंजिश
Comment Now