नागपुर.श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन टीम इंडिया ने लंच तक 39 ओवर में 1 विकेट खोकर 97 रन बना लिए हैं। मुरली विजय (56) और चेतेश्वर पुजारा (33) क्रीज पर हैं। टीम इंडिया पहली इनिंग में अब भी श्रीलंका से 108 रन पीछे है। मैच के पहले दिन टॉस जीतकर पहले बैटिंग करते हुए श्रीलंकाई टीम 205 रन पर ऑलआउट हो गई थी। दिन का खेल खत्म होने तक भारत ने 1 विकेट पर 11 रन बनाए थे।
मुरली ने लगाई फिफ्टी
- मैच में भारत के लिए ओपनिंग करने उतरे मुरली विजय ने शानदार बैटिंग करते हुए टेस्ट करियर की 16वीं फिफ्टी लगाई।
- विजय ने अपने 50 रन 112 बॉल पर पूरे किए। उन्होंने शनाका की बॉल पर चौका लगाते हुए अपनी फिफ्टी पूरी की थी।
मुरली को मिला था जीवनदान
- मैच के दूसरे दिन 17.1 ओवर में मुरली विजय को एक लाइफलाइन मिली, जब रंगना हेराथ की बॉल पर शॉर्ट लेग पर खड़े फील्डर ने उनका कैच छोड़ दिया।
- विजय ने ये शॉट आगे बढ़कर मारा था, इस दौरान ना केवल उनका कैच छूटा बल्कि रनआउट का चांस भी निकल गया।
- कैच के चक्कर में विकेटकीपर डिकवेला आगे आ गए, और जब फील्डर ने थ्रो मारा तो वो निशाने पर नहीं लगा। जिससे रन आउट का चांस भी निकल गया।
पहले दिन ऐसे आउट हुए थे लोकेश राहुल
- पहली इनिंग में बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 7 रन पर ही पहला विकेट गिर गया।
- भारत को पहला झटका 3.5 ओवर में लगा, जब लाहिरू गमागे ने लोकेश राहुल (7) को बोल्ड कर दिया।
ऐसी रही थी श्रीलंका की पहली इनिंग
- मेहमान टीम ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग ली और 1st इनिंग में 205 रन पर ऑलआउट हो गई। जिसमें कप्तान दिनेश चांडीमल ने 57, दिमुथ करुणारत्ने ने 51 और निरोशन डिकवेला ने 24 रन बनाए।
- श्रीलंका की बैटिंग के दौरान भारत की ओर से आर. अश्विन ने 4 तो इशांत शर्मा और रवींद्र जडेजा ने 3-3 विकेट लिए।
पहली इनिंग में ऐसे आउट हुए थे श्रीलंकाई बैट्समैन
- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।
- 4.5 ओवर में इशांत शर्मा की बॉल पर सदीरा समरविक्रमा (13) को चेतेश्वर पुजारा ने कैच कर लिया।
- श्रीलंका को दूसरा झटका लाहिरू थिरिमाने के रूप में लगा। वो 24.6 ओवर में 9 रन (58 बॉल) बनाकर अश्विन की बॉल पर बोल्ड हो गए।
- मेहमान टीम को तीसरा झटका लंच के ठीक बाद लगा। जब 29.6 ओवर में रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (10) को lbw करते हुए उन्हें आउट कर दिया।
- चौथा विकेट दिमुथ करुणारत्ने (51) का रहा। 50.6 ओवर में इशांत शर्मा ने उन्हें lbw कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 122 रन था।
- अगला विकेट 160 के स्कोर पर रवींद्र जडेजा को मिला। जब 60.6 ओवर में उनकी बॉल पर डिकवेला (24) को इशांत शर्मा ने कैच कर लिया।
- 6th विकेट अश्विन ने लिया। उन्होंने 2 रन के स्कोर पर शनाका को बोल्ड कर दिया। इसके बाद दिलरुवान परेरा (15) को जडेजा ने एलबीडब्ल्यू आउट किया।
- सातवां और आठवां विकेट 6 बॉल के अंदर गिरा। सातवां विकेट जडेजा ने दिलाया। जब उन्होंने 70.4 ओवर में दिलरुवान परेरा को lbw आउट कर दिया।
- 71.3 ओवर में कप्तान दिनेश चांडीमल (57) अश्विन की गेंद पर lbw आउट हो गए। ये श्रीलंका का आठवां विकेट था।
- इशांत शर्मा ने 78.6 ओवर में सुरंगा लकमल को साहा के हाथों कैच करा नौवां झटका दिया। अगले ओवर में आर. अश्विन की पहली बॉल पर रंगना हेराथ (4) को रहाणे ने कैच कर लिया।
- भारत की ओर से आर. अश्विन सबसे सफल बॉलर रहे, जिन्होंने 4/67 विकेट लिए। वहीं रवींद्र जडेजा ने 3/56 तो वहीं इशांत शर्मा ने भी 3/37 विकेट लिए।
Comment Now