बिलासपुर।काठाकोनी स्थित एसबीआई के एटीएम बूथ में रात को युवक घुसकर रकम चोरी करने की नीयत से मशीन में तोड़फोड़ कर रहा था। ऐन वक्त पर ग्रामीणों की उसपर नजर पड़ गई और उन्होंने उसे बूथ के भीतर ही बंद कर दिया। सूचना मिलने पर सकरी पुलिस पहुंची और युवक को गिरफ्तार कर लिया। वह मध्यप्रदेश का रहने वाला है। घटना सकरी चौकी क्षेत्र की है। ग्राम काठाकोनी में बाजार के पास भारतीय स्टेट बैंक का एटीएम बूथ है।
- बुधवार की रात करीब 11.30 बजे यहां मध्यप्रदेश भटुआ निवासी गणेश प्रजापति 25 वर्ष रुपए चोरी करने की नीयत से घुस गया। वह मशीन में तोड़फोड़ कर रहा था। इसी बीच गांव के लोग वहां से गुजरे। उन्होंने युवक को बूथ में देखा तो भीतर की गतिविधियों के बारे में पता चला। इस पर ग्रामीणों ने बूथ का शटर बाहर से बंद कर दिया और पुलिस को खबर दी।
- सकरी चौकी से प्रभारी जीएस संधू अपनी टीम के साथ वहां पहुंचे और आरोपी युवक को भीतर से बाहर निकालकर चौकी ले आए। युवक से अन्य घटनाओं के बारे में भी पूछताछ की जा रही है। आरोपी की सकरी में ससुराल है और परिवार के साथ यहीं पर रहता है।
लाखों रुपए थे, ग्रामीणों की सजगता से बच गए
एसबीआईके एटीएम बूथ में लाखों रुपए थे। आरोपी एटीएम मशीन को तोड़कर रुपयों तक पहुंच गया था। यदि समय रहते ग्रामीणों की एटीएम तोड़ने वाले युवक पर नजर नहीं पड़ती तो वह पैसा लेकर फरार हो जाता।
Comment Now