Friday, 23rd May 2025

LIVE IND-SL टेस्टः करुणारत्ने की फिफ्टी, श्रीलंका का स्कोर 100 के पार

Fri, Nov 24, 2017 8:29 PM

नागपुर. भारत के खिलाफ सीरीज के दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने पहली इनिंग में 3 विकेट खोकर 112 रन बना लिए हैं। दिमुथ करुणारत्ने (50) और दिनेश चांडीमल (27) क्रीज पर हैं। इससे पहले श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बैटिंग का फैसला किया। दोनों टीमों के बीच कोलकाता में हुआ सीरीज का पहला टेस्ट ड्रॉ रहा था।

ऐसे आउट हुए श्रीलंकाई बैट्समैन

 

- टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी मेहमान टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 20 रन के स्कोर पर पहला विकेट गिर गया।

- 4.5 ओवर में इशांत शर्मा की बॉल पर सदीरा समरविक्रमा (13) को चेतेश्वर पुजारा ने कैच कर लिया।

- श्रीलंका को दूसरा झटका लाहिरू थिरिमाने के रूप में लगा। वो 24.6 ओवर में 9 रन (58 बॉल) बनाकर अश्विन की बॉल पर बोल्ड हो गए।

- मेहमान टीम को तीसरा झटका लंच के ठीक बाद लगा। जब 29.6 ओवर में रवींद्र जडेजा ने एंजेलो मैथ्यूज (10) को lbw करते हुए उन्हें आउट कर दिया।

 

टीम इंडिया में हुए तीन बदलाव

- इस मैच के लिए टीम इंडिया की प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव हुए। मो. शमी की जगह पर इशांत शर्मा, भुवनेश्वर कुमार की जगह पर रोहित शर्मा और शिखर धवन की जगह पर मुरली विजय टीम में हैं।

- श्रीलंका की टीम में कोई बदलाव नहीं हुआ। नागपुर के जामठा स्टेडियम में भारत पिछले 7 साल से कोई मैच नहीं हारा है।


इंडियन प्लेयर्स के सामने हैं ये सब मौके

- कोहली टेस्ट में अबतक 61 मैचों में 4762 रन बना चुके हैं। सीरीज के बाकी दो मैचों में 238 रन बनाते ही टेस्ट करियर में उनके 5 हजार रन पूरे हो जाएंगे। ऐसा करते ही वे इस मुकाम पर पहुंचने वाले 11वें भारतीय बनेंगे।
- उमेश यादव टेस्ट करियर में 100 विकेट पूरे करने से सिर्फ 3 विकेट दूर हैं। उमेश अब तक 35 टेस्ट मैच खेलकर 97 विकेट ले चुके हैं।
- अश्विन 53 टेस्ट मैचों में 292 विकेट ले चुके हैं। अगर नागपुर टेस्ट में वे 8 विकेट लेने में कामयाब हो जाते हैं, तो उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में सबसे तेजी से 300 विकेट लेने का वर्ल्ड रिकॉर्ड हो जाएगा। अभी ये रिकॉर्ड डेनिस लिली (56 मैच) के नाम है।


ऐसा है दोनों टीमों का ओवरऑल रिकॉर्ड

- टीम इंडिया और श्रीलंका के बीच अबतक कुल 42 टेस्ट मैच हुए हैं। जिसमें से भारत ने 19 जीते हैं, 7 में उसे हार मिली है, वहीं 16 मैच ड्रॉ रहे हैं।
- भारत की धरती पर दोनों टीमों के बीच 18 मैच हुए हैं। इनमें से मेजबान टीम को 10 मैचों में जीत मिली, वहीं 8 मैच ड्रॉ रहे। श्रीलंकाई टीम अबतक भारत की धरती पर कोई टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।

 

प्लेइंग इलेवनः

भारत- लोकेश राहुल, मुरली विजय, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली (C), अजिंक्य रहाणे, रोहित शर्मा, रविचंद्रन अश्विन, रिद्धिमान साहा (W), रवींद्र जडेजा, उमेश यादव और

इशांत शर्मा।


श्रीलंका- दिमुथ करुणारत्ने, सदीरा समरविक्रमा, लाहिरु थिरिमाने, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चांडीमल, निरोशन डिकवेला (W), दासुन शनाका, दिलरुवान परेरा, रंगना हेराथ,

सुरंगा लकमल और लाहिरु गमागे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery