Friday, 23rd May 2025

कार की स्टेयरिंग में फंस तड़प रहा था पति, पत्नी और बच्चों के सामने हुई मौत

Fri, Nov 24, 2017 2:42 AM

इंदौर। इंदौर-भोपाल बायपास पर देवास स्थित एक कॉलेज बस और कार के बीच जोरदार टक्कर हो गई। हादसे के बाद कार में तड़प रहे लोगों को देख वहां से गुजर रहीं इंदौर एसडीएम शालिनी श्रीवास्तव ने अपनी गाड़ी रुकवाई और लोगों की मदद से घायलों को बाहर निकाला। देवास कलेक्टर को सूचना देते हुए वे तीन घायलों को अपनी गाड़ी में तथा दो को पुलिस वैन में अस्पताल लेकर पहुंचीं। यहां एक की मौत हो गई, जबकि चार लोगों का इलाज चल रहा है। कार में सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे।

 


- भोपाल निवासी शशि लोबो एक निजी कार्यक्रम में शामिल होने अपनी कार से इंदौर अा रहे थे। गाड़ी में शशि, उनकी पत्नी, पिता और बेटा-बेटी सवार थे। उनकी कार को भोपाल चौराहे के पास सामने से आ रही कॉलेज बस ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा बस में धंस गया था। ड्राइविंग सीट पर बैठे शशि स्टेयरिंग और गाड़ी के बीच में फंसे थे। उनका पूरा परिवार कार में तड़प रहा था।


- इसी दौरान इंदौर एसडीएम शालिनी श्रीवास्तव वहां से गुजरीं। उन्होंने देखा कि कुछ लोग ड्राइविंग सीट पर बैठे शशि को निकालने की कोशिश कर रहे थे, जबकि घायल तड़प रहे थे। मौके पर पहुंचे लोग एंबुलेंस को कॉल कर रहे थे।


- नाजुक स्थिति को देखते हुए उन्होंने तत्काल देवास कलेक्टर को हादसे की सूचना देते हुए उन्हें जिला अस्पताल पर व्यवस्था करने का आग्रह किया। इसके बाद उन्होंने घायलों को तत्काल बाहर निकलवाकर तीन को अपनी गाड़ी में बिठाया और दो को पुलिस वैन में बिठाकर जिला अस्पताल पहुंचीं। कलेक्टर के कॉल के बाद अस्पताल का अमला तैयार था। उन्होंने तत्काल उपचार शुरू किया, लेकिन शशि ने अस्पताल पहुंचने मृत घोषित कर दिया गया। मिली जानकारी अनुसार शशि स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ थे।


- शशि की पत्नी ने बताया कि बस अचानक रॉंग साइट से आई और हमारी कार को चपेट में ले लिया। वहीं प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार अचानक गाय के सामने अाने से बस ड्राइवर नियंत्रण खो बैठा और टक्कर हो गई।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery