Friday, 23rd May 2025

भोपाल में 29-30 नवम्बर को राज्य स्तरीय कहानी उत्सव

Fri, Nov 24, 2017 2:36 AM

स्कूलों के 51 बच्चे और 51 शिक्षक सुनाएंगे ज्ञानवर्धक कहानियाँ 

राज्य स्तरीय कहानी उत्सव 29-30 नवम्बर को प्रगत शैक्षिक संस्थान (आईईएसई) में आयोजित किया जाएगा। उत्सव में स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा प्रदेश के स्कूलों में चयनित 51 बच्चे और 51 शिक्षक ज्ञानवर्धक और मनोरंजक कहानियाँ सुनाएंगे। चयनित बच्चे और शिक्षक अपने-अपने ज़िलों से कहानी कहने की कला में विजेता बनकर भोपाल आ रहे हैं।

प्रसिद्ध शिक्षाविद् एवं बाल कहानीकार गिजुभाई की जयंती के अवसर पर आयोजित की जा रहे राज्य स्तरीय कहानी उत्सव का शुभारंभ स्कूल शिक्षा राज्य मंत्री श्री दीपक जोशी करेंगे। उत्सव के समापन अवसर पर 30 नवंबर को स्कूल शिक्षा मंत्री कुंवर विजय शाह विजेता बच्चों और शिक्षकों को सम्मानित करेंगे।

मध्यप्रदेश के स्कूलों में स्वस्थ वातावरण के निर्माण और कक्षा शिक्षण को रोचक तथा प्रभावी बनाने की दृष्टि से पूरे प्रदेश में कहानी उत्सव का आयोजन शाला स्तर से लेकर राज्य स्तर तक किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि गिजुभाई की शिक्षण विधि में उन्होंने कहानी को कक्षागत शिक्षण में आनेवाली अनेक समस्याओं का समाधान माना है। इसी संदर्भ में बच्चों के सर्वागींण विकास के उद्देश्य से राज्य शिक्षा केन्द्र द्वारा प्रदेश के सभी प्राथमिक एवं माध्यमिक स्कूलों में कहानी उत्सव का आयोजन किया जा रहा है। कहानी शिक्षण के महत्व को देखते हुए प्राथमिक कक्षाओं, खासकर कक्षा 1 एवं 2 में शिक्षण के पूर्व कक्षा का प्रारंभ रोचक कहानी के साथ करने के निर्देश दिये गए हैं।

राज्य स्तरीय कहानी उत्सव के तहत प्रथमतः 3 अगस्त को मैथलीशरण गुप्त जंयती पर प्रदेश में लगभग 1 लाख 14 हज़ार प्राथमिक एवं माध्यमिक विद्यालयों में कक्षा 5 से 8 तक के विद्यार्थियों और शाला के शिक्षकों के अलग-अलग समूह में शाला स्तर कहानी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। अपनी-अपनी शाला में कहानी सुनाने में प्रथम आने वाले विद्यार्थी और शिक्षक द्वारा 16 अगस्त को सुश्री सुभद्रा कुमारी चौहान के जन्म-दिवस पर जनशिक्षा केन्द्र स्तरीय कहानी प्रतियोगिता में सहभागिता की गई। जनशिक्षा केन्द्र स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी और शिक्षक 14 अगस्त हिन्दी दिवस पर विकासखण्ड स्तरीय प्रतियेगिता में शामिल हुए थे। विकासखण्ड स्तरीय कहानी प्रतियोगिता के समूहवार प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान पर रहने वाले कहानी वाचक शिक्षकों एवं विद्यार्थियों को कहानी सम्राट मुंशी प्रेमचंद की पुण्यतिथि पर 8 अक्टूबर को आयोजित ज़िला स्तरीय कहानी उत्सव में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ था।

राज्य स्तरीय कहानी उत्सव में कई ऐसे बच्चे भी भोपाल पहुँच रहे हैं जो पहली बार अपने ज़िले से बाहर की यात्रा करेंगे और पहली बार भोपाल देखेंगे। इनमें से कई बच्चे तो पहली बार रेलगाड़ी में बैठने को लेकर भी उत्साहित और रोमांचित है। इन सभी बच्चों को भोपाल दर्शन के साथ ही आंचलिक विज्ञान केन्द्र का विशेष भ्रमण भी करवाया जाएगा, जहॉ इन बच्चों के लिए विज्ञान के विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे। उल्लेखनीय है कि विगत शैक्षणिक सत्र में राज्य स्तरीय कहानी उत्सव के विजेता रहे प्रथम 5 बच्चों को हाल ही में हैदराबाद में आयोजित अंतराष्ट्रीय बाल फिल्म महोत्सव ''गोल्डन एलीफेंट'' में सहभागिता का अवसर प्राप्त हुआ है। शासकीय शालाओं में अध्ययनरत् बच्चों को राज्य शासन द्वारा विभिन्न भ्रमण के माध्यम से जीवन्त अनुभव के अवसर प्राप्त हो रहें हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery