नई दिल्ली.मुंबई हमले के मास्टरमाइंड हाफिज सईद की पाकिस्तान में रिहाई पर भारतीय विदेश मंत्रालय ने नाराजगी जताई है। MEA स्पोक्सपर्सन रवीश कुमार ने गुरुवार को कहा कि हाफिज की रिहाई एक आतंकवादी को मुख्यधारा में लाने की पाकिस्तान की कोशिश है, जिसे यूनाइटेड नेशंस ने बैन किया है। कुमार ने कहा, "इस कदम से साफ जाहिर होता है कि पाकिस्तान आतंकियों को सजा देने को लेकर संजीदा नहीं है और उसके देश का ढांचा ऐसे आतंकियों को सुरक्षा और सहयोग मुहैया करता है। आतंकियों पर पाकिस्तान ने अपनी पॉलिसी नहीं बदली है और उसका असली चेहरा अब सभी देख रहे हैं।" बता दें कि बुधवार को पाकिस्तान की कोर्ट ने हाफिज सईद की रिहाई के आदेश दिए थे, वो जनवरी से हाउस अरेस्ट था।
- कुमार ने कहा, "भारत ही नहीं, बल्कि पूरी इंटरनेशनल कम्युनिटी इस बात से खफा है कि एक आतंकवादी को खुलेआम अपने शैतानी इरादों के साथ घूमने की इजाजत दी गई है। वो 26 नवंबर 2008 को मुंबई में हुए हमलों का मुख्य आरोपी है। इसके साथ ही बैन संगठन जमात-उद-दावा भी पड़ोसी देशों में कई हमलों के पीछे रहा है। हाफिज की रिहाई दिखाती है कि पाकिस्तान ने आतंकियों को सुरक्षा और मदद देने की अपनी पॉलिसी नहीं बदली है।"
क्यों दी गई हाफिज को रिहाई?
- पंजाब प्रोविन्स की तरफ से हाफिज की नजरबंदी बढ़ाए जाने की अपील की गई थी, लेकिन लाहौर हाईकोर्ट ने इसे खारिज करते हुए उसकी रिहाई का ऑर्डर दे दिया। लाहौर हाईकोर्ट के ज्यूडिशियल रिव्यू बोर्ड ने कहा, "अगर हाफिज किसी दूसरे केस में वॉन्टेड नहीं है तो सरकार को उसे रिहा करने का ऑर्डर दिया गया है।"
- बता दें कि अमेरिका ने हाफिज के सिर पर एक करोड़ डॉलर (करीब 65 करोड़ रुपए) के इनाम का एलान किया था।
कश्मीर आजाद होगा, भारत कुछ नहीं बिगाड़ सकता: हाफिज
- फैसला आने के बाद हाफिज ने कहा, "भारत की तमाम कोशिशों के बावजूद मुझे रिहा कर दिया गया। ये केवल मेरा नहीं, पूरे पाकिस्तान का केस था। भारत को इस बात का अफसोस होगा, क्योंकि ये साबित हो गया कि पाकिस्तान एक आजाद मुल्क है। मैं कहना चाहता हूं कि भारत न तो मुझे और न ही कश्मीर को कोई नुकसान पहुंचा सकता है। जल्द ही हम कश्मीर को आजाद करा लेंगे।'
Comment Now