अमरावती/वर्धा.विदर्भ के अमरावती और वर्धा में बुधवार को हुए हादसों में पांच लोगों की मौत हो गई। अमरावती में करंट लगने से दो बच्चों की मृत्यु हो गई जबकि वर्धा में ट्रक की टक्कर से स्कूटी सवार दो लोगों की जान चली गई। वर्धा जिले के पुलगांव में भी एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई।
अमरावती शहर के नागपुरी गेट परिसर के आसीर काॅलोनी निवासी सैयद नजीर सैयद नफीज (42) का घर के पास ही गैराज है। बुधवार शाम गैराज में काम करनेवाले शेख शाकिब शेख अहमद (16) को सैयद नजीर ने घर की छत पर रखा लोहे का बड़ा पाइप लाने को कहा। उस समय शेख शाकिब के साथ सैयद नजीर का छोटा बेटा सैयद अरहान (13) भी पाइप लाने ऊपर गया। लोहे का पाइप नीचे लाते समय बिजली की सर्विस लाइन से पाइप टकरा गया और करंट लगने से घटनास्थल पर ही दोनों की मृत्यु हो गई। सैयद नजीर भी उन्हें बचाने के प्रयास में बुरी तरह से झुलस गया।
वर्धा में दत्तपुर से सावंगी मेघे बायपास के शांतिनगर परिसर में बुधवार शाम ट्रक ने एक स्कूटी को टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी सवार विष्णु जावले (50, रेलवे काॅलोनी) तथा प्रकाश खराबे (45, सोमनाथे लेआउट) की मृत्यु हो गई। एक अन्य घटना में वर्धा जिले के पुलगांव में वायफड-वर्धा रोड पर सुबह 11 बजे पैदल जा रहे धामणगांव वाठोडा निवासी कृष्णाजी महादेवराव शेंद्रे (50) को पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी जिससे उसकी मृत्यु हो गई।
Comment Now