स्पोर्ट्स डेस्क.श्रीलंकाई क्रिकेट टीम के पूर्व क्रिकेटर चमारा सिल्वा का एक वीडियो इन दिनों काफी वायरल हो रहा है। इस वीडियो की खास बात ये है कि इसमें वे काफी अजीबोगरीब शॉट खेलते दिख रहे हैं। इसे लेकर सोशल मीडिया पर उनका मजाक भी उड़ रहा है। ये इंसीडेंट श्रीलंका में घरेलू मैच के दौरान हुआ, जब MAS यूनिकेला और टीजे लंका टीमों के बीच मैच खेला जा रहा था।चमारा ने खेला इतना अजीब शॉट...
- कोलंबो में दो लोकल टीमों के बीच हो रहे इस मैच में चमारा ने विकेट के पीछे जाकर फास्ट बॉलर की बॉल पर शॉट मारने की कोशिश की।
- इस कोशिश के दौरान 37 साल के चमारा बिल्कुल नया शॉट मारना चाहते थे, जैसा पहले कभी मारा ना गया हो। हालांकि वे भूल गए कि वे आउट भी हो सकते हैं।
- हुआ भी कुछ ऐसा ही, विकेट के पीछे जाकर शॉट मारने के चक्कर में चमारा आउट हो गए और अब इस घटना का वीडियो वायरल हो रहा है।
- चमारा ने अपने इंटरनेशनल करियर में श्रीलंका की ओर से 11 टेस्ट, 75 वनडे और 16 टी20 मैच खेले हैं।
- एक घरेलू मैच में गड़बड़ी करने के आरोप में श्रीलंकाई क्रिकेट बोर्ड ने इस साल चमारा पर दो साल के लिए बैन लगा दिया था। हालांकि बाद में उन्हें डोमेस्टिक मैच खेलने की इजाजत मिल गई।
Comment Now