Friday, 23rd May 2025

जनधन-आधार-मोबाइल ने देश के लोगों के लिए नए रास्ते खोले: नरेंद्र मोदी

Thu, Nov 23, 2017 6:17 PM

 

नई दिल्‍ली. साइबर स्पेस पर पहली बार इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस नई दिल्ली में हो रही है। दो दिवसीय इस कॉन्फ्रेंस का इनॉगरेशन गुरुवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया। इस मौके पर उन्होंने कहा- "पिछले दो दशक में साइबर स्पेस के क्षेत्र में काफी बदलाव आए हैं। पहले फोन आया, फिर मोबाइल और अब सोशल मीडिया ने इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी को काफी बढ़ावा दिया है। भारत में जनधन-आधार-मोबाइल (JEM) ने लोगों के लिए नए रास्ते खोले हैं। आज भारत का किसान भी टेक्नोलॉजी के जरिए कई चीजें ऑपरेट कर लेता है।" बता दें कि इस कॉन्फ्रेंस में 120 देश शामिल हो रहे हैं।

नरेंद्र मोदी ने और क्या कहा?

- नरेंद्र मोदी ने कहा- "टेक्नोलॉजी बैरियर खत्म करती है। टेक्नोलॉजी ने भारत के वसुधैव कुटुंबकम के सिद्धांत को सही साबित किया है। आज दुनिया ग्लोबल विलेज बन गई है। डिजिटल टेक्नोलॉजी ने सर्विस डिलिवरी और गवर्नेंस के काम को आगे बढ़ाया है। भारत की आईटी प्रतिभाओं को दुनिया में काफी सम्मान की नजर से देखा जाता है।"

जनधन-आधार-मोबाइल (JEM) का कैसे फायदा मिला?
- नरेंद्र मोदी ने बताया कि जनधन खातों, आधार और मोबाइल ने करप्शन घटाया है और काफी हद तक ट्रांसपेरेंसी आई है।

सम्मेलन में किस पर चर्चा होगी?
- साइबर फॉर डिजिटल इन्क्लूजन, साइबर फॉर इन्क्लूसिव ग्रोथ, साइबर फॉर सिक्योरिटी और साइबर फॉर डिप्लोमेसी पर चर्चा की जाएगी। वीडियो कॉन्‍फ्रेंसिंग के जरिये और खुद इसमें मौजूद रहकर फ्रांस, जापान, इजरायल और ब्रिटेन सहित 120 देशों के करीब 10 हजार रिप्रेजेंटेटिव्स शामिल होंगे। इससे पहले सम्मेलन लंदन और बुडापेस्ट में हो चुका है।

साइबर सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा
- केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने बुधवार को बताया- "इंटरनेशल प्लेटफॉर्म पर साइबर डिप्लोमेसी तेजी से उभर रही है। इसलिए सम्मेलन में साइबर सुरक्षा सबसे बड़ा मुद्दा होगा। भारत डिजिटल इन्क्लूजिव प्रोग्राम को बढ़ावा देना चाहता है।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery