Friday, 23rd May 2025

पद्मावती : दीपिका को SRK-आमिर का साथ, रोहित बोले- भारतीय होने पर दुख

Wed, Nov 22, 2017 6:37 PM

मुंबई.कोई दीपिका पादुकोण की नाक काटना चाहता है तो कोई सिर। संजय लीला भंसाली के पुतले और फिल्म के पोस्टर्स तो जलाए जा ही रहे हैं। अब कुछ लोग दीपिका को भी जिंदा जला देना चाहते हैं। उनका कहना है जरा दीपिका भी तो जानें जौहर (जिंदा जलने पर) करने पर कैसा महसूस होता है। इन सबके बाद फिल्म की रिलीज तो टल ही गई है। अब फिल्म से जुड़े सितारों और उनके परिवारों की सुरक्षा बढ़ाई जा रही है। दीपिका के घर पर लगी है पुलिस...
 

- दीपिका के बेंगलुरु स्थित घर पर भी पुलिस लगा दी गई है, भंसाली को भी सुरक्षा मुहैया करवाई गई है। 
- जो प्रदर्शन कर रहे हैं उन्हें ना सिर्फ इस फिल्म से जुड़े सितारे बल्कि पूरी इंडस्ट्री चीख-चीख कर यह कह चुकी है कि फिल्म में पद्मावती और अलाउद्दीन के बीच में कोई भी सीन नहीं फिल्माया गया है। एक बार फिल्म को रिलीज होने देना चाहिए, पर कोई सुनने को तैयार नहीं है। 
- बी-टाउन के कई सितारों ने इस विवाद को दुखद बताया है और कहा है अजीब है अब हम अपने ही देश में सिक्योर नहीं हैं।

शाहरुख-आमिर बोले- दीपिका हम तुम्हारे साथ

- आमिर खान और शाहरुख खान दोनों ने दीपिका से फोन पर बातचीत कर उन्हें भरोसा दिलाया है कि वे उनके साथ खड़े हैं। यह भी कहा है कि अगर उन्हें किसी भी तरह की जरूरत पड़ेगी तो वे उनके साथ स्टैंड लेंगे।

रोहित रॉय बोले- मुझे भारतीय होने पर दुख

रोनित रॉय के भाई रोहित रॉय ने एक ट्वीट करते हुए कहा है, ‘पहली बार मैं इस बात को लेकर दुखी, निराश और क्रोधित हूं कि मैं एक भारतीय हूं और मैं भारत में रह रहा हूं। मैंने कभी नहीं सोचा था कि मैं कभी ऐसा कहूंगा। वास्तव में यह बेहद दुखद है। जय हिंद।’

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery