स्पोर्ट्स डेस्क. भुवनेश्वर कुमार ने अपनी शादी के लिए क्रिकेट से ब्रेक लिया है। उनकी जगह श्रीलंका के खिलाफ दूसरे टेस्ट के लिए तमिलनाडु के क्रिकेट विजय शंकर की टीम इंडिया में एंट्री हुई है। इस सिलेक्शन से विजय हैरान हैं। उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद नहीं थी कि इतनी जल्दी ये मौका मिल जाएगा।’ बता दें कि ऑलराउंडर विजय लगातार इंडिया-ए के लिए खेलते हुए बढ़िया परफॉर्म कर रहे हैं। चीफ सिलेक्टर एमएसके प्रसाद भी विजय की तारीफ कर चुके हैं। खेल चुके हैं धोनी के साथ...
- विजय शंकर भारत के सफल कप्तानों में से एक एमएस धोनी के साथ खेल चुके हैं। साल 2014 में विजय आईपीएल में फ्रेंचाइजी टीम चेन्नई सुपरकिंग्स में थे।
- इस सीजन में उन्हें एक मैच में खेलना का मौका मिला था। धोनी तब इसी टीम के कप्तान थे। 2015 तक धोनी इसी टीम में रहे हैं।
- 2016 के आईपीएल ऑक्शन में विजय को सनराइजर्स हैदराबाद टीम ने खरीदा। हालांकि, उस साल उन्हें एक भी मैच में मौका नहीं मिला, लेकिन 2017 में उन्होंने 4 मैच खेले।
हार्दिंक पंड्या को ऐसे मिल सकती है टक्कर
- विजय शंकर ऑलराउंडर हैं और पंड्या भी ऑलराउंडर हैं। विजय दाएं हाथ के मीडिया पेसर हैं, पंड्या भी फास्ट बॉलर हैं।
- ऑलराउंडर होने के कारण ही पंड्या को टेस्ट टीम में जगह मिली है। फिलहास उन्हें रेस्ट दिया गया है। वहीं, विजय को यदि प्लेइंग इलेवन में मौका मिलता है और वो मौका का सही फायदा उठाते हैं जो टीम मैनेजमेंट उन्हें पंड्या के ऑप्शन के तौर पर तैयार कर सकता है।
Comment Now