Friday, 23rd May 2025

परेश रावल ने अपना 'चाय वाला बार वाला' ट्वीट डिलीट किया, माफी मांगी

Wed, Nov 22, 2017 6:27 PM

नई दिल्ली. बीजेपी सांसद और एक्टर परेश रावल ने नरेंद्र मोदी को लेकर किया ट्वीट डिलीट कर दिया। परेश ने 21 नवंबर को अपने ट्वीट में लिखा था, "हमारा चाय वाला किसी भी दिन तुम्हारे चाय वाले से बेहतर है।" यूथ कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन युवा देश में मोदी का अपमानजनक MEME ट्वीट किया गया था। इसमें मोदी को डोनाल्ड ट्रम्प और ब्रिटिश पीएम थेरेसा मे के साथ बातचीत को दिखाया गया। बाद में ट्वीट को डिलीट भी कर दिया गया। इस पर गुजरात के सीएम विजय रूपाणी ने राहुल गांधी से जवाब मांगा था।

 

परेश ने मांगी माफी

- न्यूज एजेंसी एएनआई के मुताबिक परेश रावल ने अपने ट्वीट को लेकर माफी भी मांगी। उन्होंने लिखा, "उसे अच्छा ट्वीट नहीं कहा जा सकता। इसलिए मैंने उसे डिलीट कर दिया। अगर किसी की भावनाएं आहत हुईं हो तो मैं माफी मांगता हूं।"

ऐसे शुरू हुआ विवाद

- कांग्रेस की ऑनलाइन मैगजीन 'युवा देश' ने मंगलवार को नरेंद्र मोदी पर एक अपमानजनक MEME अपने ट्विटर हैंडल पर पोस्ट किया था।

- इस MEME में मोदी डोनाल्ड ट्रम्प और थेरेसा मे से बातचीत करते नजर आते हैं। मोदी के फोटो के ऊपर लिखा गया है, ‘आप लोगों ने देखा विपक्ष मेरे कैसे-कैसे मेमे बनवाता है?’
- इसके बाद ट्रम्प के फोटो के ऊपर लिखा गया, ‘उसे मेमे नहीं मीम’ कहते हैं। 
- फोटो में सबसे दाएं ब्रिटेन की पीएम थेरेसा मे हैं। उनके फोटो के ऊपर लिखा गया, ‘तू चाय बेच’।

- युवा देश ने एक और MEME पोस्ट किया। इसमें मोदी एक स्पीच में कहते नजर आ रहे है- "विकास के लिए 22 साल काफी नहीं थे, हमें एक और मौका चाहिए।"
- एक लड़की उन्हें जवाब दे रही है, "दूसरों के बाथरूम की बजाय समय पर अपने बेडरूम में झांक लिए होते तो विकास आज घोड़ी चढ़ रहा होता।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery