Friday, 23rd May 2025

22 नवंबर को मुख्यमंत्री श्री चौहान एक क्लिक से करेंगे 135 करोड़ का भुगतान

Wed, Nov 22, 2017 4:32 AM

उज्जैन में किसान महा-सम्मेलन में होगा भुगतान कार्यक्रम 
1.35 लाख से ज्यादा किसान होंगे लाभांवित 

 

मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान 22 नवंबर को उज्जैन में किसान महासम्मेलन में भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत एक लाख 35 हजार 545 किसानों के खातों में एक क्लिक से लगभग 135 करोड़ की राशि डालेंगे। यह सभी किसान वे हैं जिन्होंने 16 से 31 अक्टूबर की अवधि में कृषि उपज मंडियों में योजना में अधिसूचित फसलों का विक्रय किया है। कार्यक्रम में भावांतर राशि के भुगतान से लाभांवित होने वाले किसानों में सबसे ज्यादा 12 हजार 41 राजगढ़ जिले के, 10 हजार 290 उज्जैन जिले के, 8255 देवास जिले के और 7589 किसान सीहोर जिले के होंगे।

आज दिनांक तक प्रदेश की मंडियों में भावांतर भुगतान योजना में पंजीकृत किसान 16 लाख 13 हजार मीट्रिक टन अधिसूचित फसलों का विक्रय कर चुके हैं।

वर्तमान में प्रदेश के 3500 ई-उपार्जन केन्द्रों पर 15 से 25 नवंबर की अवधि में नये किसानों का पंजीयन कार्य चल रहा है। अब तक नवीन पंजीयन के लिये एक लाख 4 हजार आवेदन प्राप्त हो चुके हैं।

किसान महासम्मेलन में मुख्यमंत्री श्री चौहान के उदबोधन का सीधा प्रसारण होगा। प्रदेश की 257 मंडियों में किसान सीधा प्रसारण देख सके, इसकी व्यवस्था की जा रही।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery