Thursday, 22nd May 2025

संसद से भाग रही सरकार: कांग्रेस; BJP बोली- राहुल कब पार्लियामेंट में रहते हैं

Wed, Nov 22, 2017 4:30 AM

नई दिल्ली.पार्लियामेंट का विंटर सेशन शुरू ना होने पर कांग्रेस ने मंगलवार को एक बार फिर मोदी सरकार की आलोचना की। कांग्रेस ने कहा- राफेल डील में गड़बड़ी, जीएसटी को गलत तरीके से लागू करना और किसानों की परेशानी जैसे मुद्दों की वजह से सरकार संसद से भाग रही है। बीजेपी की तरफ से आरोपों का जवाब यूनियन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद ने दिया। उन्होंने कहा- संसद की गरिमा के प्रति कांग्रेस का बढ़ता प्रेम देखकर आश्चर्य है। राहुल गांधी वहां कितने समय रहते हैं।

 


कांग्रेस के मोदी सरकार पर आरोप

- मंगलवार को कांग्रेस के कुछ सीनियर लीडर मीडिया के सामने आए। इनमें मल्लिकार्जुन खड़गे, गुलाम नबी आजाद, आनंद शर्मा और दीपेंदर हुड्डा शामिल थे। 
- गुलाम नबी आजाद ने कहा- सरकार संसद सत्र नहीं बुलाना चाहती। क्योंकि, उसे डर है कि संसद में राफेल डील में गड़बड़ी, जीएसटी का गलत तरीके से इम्प्लीमेंटेशन, बेरोजगारी और किसानों के मुद्दों पर जवाब देना पड़ेंगे। अगर इन मुद्दों पर बहस होती है तो सरकार गुजरात इलेक्शन के दौरान बेनकाब हो जाएगी।

इलेक्शन मशीन हो गई है सरकार

- आजाद ने कहा- कांग्रेस इस मामले पर राष्ट्रपति को एक मेमोरेंडम सौंपेगी। क्योंकि, ये सरकार तो इलेक्शन मशीन हो गई है। 
- उन्होंने कहा- बिहार और उत्तर प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान पूरी कैबिनेट वहां पहुंच गई। अब जबकि, गुजरात में असेंबली इलेक्शन होने वाले हैं तो वहां भी यही हो रहा है। आजादी के बाद देश के किसी प्रधानमंत्री ने विधानसभा चुनावों में इतना प्रचार नहीं किया होगा। 
- मल्लिकार्जुन खड़गे ने आरोप लगाया कि आजादी के 70 साल बाद के इतिहास में संसद की सबसे कम बैठकें इस सरकार के दौरान हुईं। अब तक सिर्फ 38 बैठकें हो पाई हैं। अगर सरकार अब भी विंटर सेशन बुलाती है तो सिर्फ 10 बैठकें ही हो पाएंगी। इस सरकार ने तो संसद को जैसे मजाक बना दिया है। 
- बता दें कि सोमवार को सोनिया गांधी ने भी सरकार पर संसद से दूर रहने का आरोप लगाया था। बीजेपी ने इसे खारिज कर दिया था।

बीजेपी का राहुल गांधी पर तंज

- कांग्रेस के आरोपों का जवाब देने के लिए यूनियन मिनिस्टर रविशंकर प्रसाद सामने आए। उन्होंने कांग्रेस पर राहुल गांधी का नाम लेकर तंज कसा। 
- प्रसाद ने कहा- संसद की गरिमा के प्रति कांग्रेस के बढ़ते प्रेम को देखकर आश्चर्य हो रहा है। हम कांग्रेस से जानना चाहते हैं कि राहुल गांधी कितने समय संसद में रहते हैं? नोटबंदी पर जब भी बहस हुई, हमने कांग्रेस को ऐसे फैक्ट दिखाए कि उन्हें परेशानी होने लगी। वो संसद से बाहर आ गए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery