Thursday, 22nd May 2025

फिरोजशाह कोटला स्टेडियम में इन क्रिकेटरों के नाम पर होंगे स्टैंड्‍स

Tue, Nov 21, 2017 11:05 PM

नई दिल्ली। दिल्ली जिला एवं क्रिकेट संघ (डीडीसीए) ने फिरोजशाह कोटला मैदान में दो स्टैंड का नाम दिग्गज क्रिकेटर बिशन सिंह बेदी और मोहिंदर अमरनाथ के नाम पर रखने का फैसला किया है। इससे पहले यहां 'वीरेंद्र सहवाग गेट' के जरिए दिल्ली के पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित किए जाने की शुरुआत हो चुकी है।

डीडीसीए दोनों खिलाड़ियों को यह सम्मान क्रिकेट के साथ राज्य क्रिकेट में उनके योगदान के लिए दे रहा है। इसके बाद मैदान में दिग्गज क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी के नाम पर 'हॉल ऑफ फेम' भी तैयार किया जाएगा। इसके अलावा एक गेट को महिला टीम की पूर्व कप्तान अंजुम चोपड़ा के नाम से भी जाना जाएगा।

एक बयान में डीडीसीए के प्रशासक जस्टिस विक्रमजीत सेन ने संघ के 29 नवंबर को होने वाले वार्षिक कॉन्क्लेव में बेदी और अमरनाथ को सम्मानित किए जाने की पुष्टि की। डीडीसीए की सम्मान समिति और सेन के बीच करार के तहत राज्य संघ दिल्ली के 35 पूर्व क्रिकेटरों को सम्मानित करेगा। सेन ने कहा, 'आगे इसी तरह से चेतन चौहान, मदन लाल, मनिंदर सिंह और मनोज प्रभाकर को भी सम्मानित किया जाएगा।'

घरेलू टीम के ड्रेसिंग रूम को पूर्व क्रिकेटर रमन लांबा की याद में उनके नाम से और मेहमान टीम के ड्रेसिंग रूम को दिल्ली के पहले क्रिकेटर प्रकाश भंडारी के नाम से जाना जाएगा। बयान में बताया गया कि गौतम गंभीर, विराट कोहली, इशांत शर्मा और शिखर धवन को तब सम्मानित किया जाएगा, जब वे क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। डीडीसीए नामी कोच गुरुचरन सिंह और तारक सिन्हा को भी सम्मानित करेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery