इंदौर .बाॅम्बे अस्पताल वाइन शॉप के पास स्थित बस स्टैंड पर सोमवार देर रात एक तेज रफ्तार ट्रक पलट गया। वहां खड़ी कार ट्रक के नीचे दब गई, स्टैंड पर खड़ी एक टाटा मैजिक टक्कर से उछलकर दूर जा गिरी और दो रिक्शा इसकी चपेट में आ गए। घटना में कार के पास खड़े एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस भीषण एक्सीडेंट में 3 लाेग जख्मी हो गए। कार से लोगों काे निकालने की कोशिश में हाथ में आया लेडीज पर्स ...
- मौके पर मौजूद चश्मदीद अभय राज ने बताया की ट्रक बाॅम्बे अस्पताल से खजराना की ओर तेज रफ्तार से जा रहा था और मैजिक को टक्कर मारते हुए कार के ऊपर पलट गया। टक्कर से मैजिक उछलकर रोड पर जा गिरी और दो रिक्शा भी क्षतिग्रस्त हो गए।
- यह सब इतनी जल्दी हुआ कि लोग कुछ समझ ही नहीं सके। इलाके में अफरा-तफरी फैल गई। लोग पुलिस और एम्बुलेंस को फोन करने लगे। मौजूद लोग तुरंत दबी कार से लोगों को निकालने लगे, लेकिन ट्रक में खाद भरा होने से वे उसे हटा नहीं सके।
- बताया जा रहा है कि ट्रक चालक नशे में था। घटना के बाद लोगों ने उसकी जमकर पिटाई की और पुलिस के हवाले कर दिया।
- एक युवक ने ट्रक के नीचे दबी कार का कांच फोड़कर लोगों को निकालने का प्रयास किया मगर उसके हाथ में एक लेडीज पर्स आया। जिसमें सपना और वीरेन्द्र शर्मा निवासी स्कीम 54 का वोटर आईडी मिला है। तस्दीक के लिए पुलिस उनके घर गई है।
- जख्मियों में जितेंद्र, भय्यू और कमल के नाम सामने आए हैं।
ट्रक खाली करने में जुट गए लोग:
-घटना के बाद 50-60 लोग मदद को पहुंचे। वे ट्रक में भरी बोरिया हटाने में जुट गए। इसी बीच सूचना पर लसूड़िया, खजराना और विजयनगर थाने की पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
- घटना के 40 मिनट बाद ट्रक को क्रेन की मदद से हटाया जा सका। नंबर के आधार पर कार नरेंद्र सिंह गुर्जर पिता मोती सिंह गुर्जर निवासी रतलाम कोठी होना पता चला है, लेकिन कार बेची जा चुकी थी।
Comment Now