Thursday, 22nd May 2025

एक ही कमरे में लगती है 9वीं से 11वीं तक की कक्षा, 12वीं के बच्चे पढ़ते हैं लैब में

Tue, Nov 21, 2017 7:16 PM

भोपाल। महापौर जी हमारे स्कूल में बैठने की जगह नहीं है। एक ही कमरे में 9वीं, 10वीं और 11वीं के बच्चे बैठते हैं। 12वीं के बच्चों को तो लैब में बैठते हैं। वहां एसिड और कैमिकल रखा रहता है, इससे दुर्घटना हो सकती है। इतना ही नहीं आर्ट्स ग्रुप के बच्चों के लिए रूम ही नहीं है, इसलिए उन्हें बाहर बैठना पड़ता है। कुछ कीजिए, ताकि हमारी पढ़ाई हो सके। ये पीड़ा है खजूरीकला पिपलानी के शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के बच्चों की।

सोमवार को स्कूली बच्चे अपनी शिकायत लेकर भोपाल की चौपाल में महापौर आलोक शर्मा के पास पहुंचे थे। बच्चों ने ये भी कहा कि स्कूल में बाउंड्रीवॉल भी नहीं है, जिससे रात को लोग स्कूल परिसर में घुसकर शराब पीते हैं और बॉटल व पानी के पाउच वहीं फेंक देते हैं।

महापौर ने बच्चों को आश्वासन दिया कि 30 लाख रुपए की लागत से चार नए कक्ष और बाउंड्रीवॉल का निर्माण कराया जाएगा। चौपाल में शासकीय प्राथमिक शाला हथाईखेड़ा के विद्यार्थियों ने भी स्कूल में खेल मैदान, बाउंड्रीवॉल और लाइट, पंखे आदि न होने की समस्या बताई।

दरअसल, निगम सीमा में आने वाले सरकारी स्कूलों में व्यवस्था बनाने का काम निगम का है। निगम को संपत्तिकर के साथ मिलने वाली शिक्षा उपकर से वार्डों के स्कूलों के विकास कार्य कराना चाहिए। लेकिन बच्चों को इसके लिए आना पड़ता है। बड़ा सवाल ये है कि राजधानी के स्कूलों के ये हाल हैं तो उनकी पढ़ाई लिखाई कैसे हो पाती होगी, इसका अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है।

बता दें कि चौपाल में कई बार विभिन्न स्कूलों के बच्चे स्कूल में भवन की कमी, बाउंड्रीवॉल, सीवेज समस्या, पेयजल आदि की शिकायत लेकर आ चुके हैं। लेकिन निगम खुद अपने स्तर पर स्कूलों की निगरानी नहीं कर रहा। चौपाल में नगर निगम के फायरकर्मियों और जलकार्य के कर्मचारियों ने नियमितिकरण में हो रही समस्याओं से महापौर को अवगत कराया। चौपाल में कुल 94 आवेदन आए।

भाजपा पार्षद बोले-वार्डों में काम नहीं हो रहे

चौपाल में कुछ पार्षद भी पहुंचे, जिनके वार्डों में टेंडर तो हो गए, लेकिन काम चालू नहीं हो पा रहे हैं। नए काम की फाइलें नहीं बन रही हैं। वार्ड 83 की पार्षद मनफूल मीना के पति श्याम सिंह मीना लगातार दो बार चौपाल में शिकायत दर्ज करा चुके हैं, उन्होंने बताया कि वर्ष 2016 के 17 के काम पेडिंग हैं। वहीं 2017-18 के काम भी शुरू नहीं हो पा रहे हैं। वार्ड 84 के पार्षद मंजीत सिंह मारण भी लगातार चार बार से चौपाल पहुंचकर काम नहीं होने की शिकायत कर चुके हैं। वार्ड 11 के पार्षद मेवालाल ने शाहजहांनाबाद क्षेत्र में पानी नहीं आने की शिकायत की, उनका कहना था कि पुरानी पाइप लाइन में 150 अवैध कनेक्शन से पानी नहीं आता। उन्होंने आरोप लगाया कि स्थानीय पार्षद महेश मकवाना अपने वोटर को लाभ पहुंचाने के लिए नई पाइप लाइन में कनेक्शन नहीं होने दे रहे हैं।

ये शिकायतें भी आईं

- एम सेक्टर अयोध्या नगर की स्नेहलता देसाई ने जलदर के देयक में सुधार कराने, बागसेवनिया के मो. साकिब व अन्य व्यापारियों ने मांस-मछली की दुकानों का विस्थापन कराने की मांग की।

- ग्वाल मोहल्ला रोशनपुरा की पार्वती मगरे ने पानी का बिल माफ करवाने के लिए आवेदन दिया।

- सुभाष कालोनी गोविंदपुरा की ज्योति श्रीवास्तव ने अपने निःशक्त बच्चे को निःशक्तजन पेंशन और आर्थिक सहायता प्रदान करने और धर्मपुरी की सुनीता व संत कुमारी ने नाली व शौचालय निर्माण कराने की मांग की।

- प्रियंका नगर कोलार रोड के डीडी जाटव ने सीवेज, सड़क की व्यवस्था कराने, शिवाजी नगर के मनोज कुमार ने निःशक्त व्यक्ति को रहने के लिए आवास उपलब्ध कराने और अहमदाबाद कोहेफिजा की जाफरान बी ने किडनी के इलाज के लिए आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने का आवेदन दिया।

- अशोका गार्डन हाउसिंग बोर्ड कालोनी की ज्ञान देवी ने अवैध निर्माण हटाने, ईश्वर नगर के प्रकाश सिंह चौहान ने नाली निर्माण कार्य जल्द शुरू कराने की मांग की।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery