Thursday, 22nd May 2025

टाटा नैनो में अचानक लगी आग सूरजगढ़ पुल के पास की घटना, कार में सवार 4 लोग बाल-बाल बचे

Mon, Nov 20, 2017 9:55 PM

रायगढ़. पुसौर क्षेत्र अंतर्गत सूरजगढ़ महानदी पुल के पास रविवार की रात एक टाटा नैनो में अचानक आग लग गई। घटना के समय उक्त कार में चार लोग सवार थे। जो बाल-बाल बच गए। घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस मौके के लिए रवाना हो चुकी थी। 
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार टाटा नैनो में करीब चार लोग कल दोपहर मछली मारने के इरादे से ओड़ेकेरा गांव की ओर गए थे। बताया जाता है कि देर शाम उक्त वाहन में जब वे वापस लौट रहे थे। इसी दौरान पुसौर ओड़ेकेरा गांव के बीच करीब सवा 8 बजे अचानक इस वाहन में आग लग गई। वाहन में आग लगते ही भीतर बैठे लोग डर गए और आनन-फानन में कार का दरवाजा खोलकर बाहर निकले, लेकिन मौके पर खड़े होकर तमाशा देखने के अलावा उनके पास और कोई चारा नहीं था तथा उनकी आंखों के सामने देखते देखते टाटा नैनो जल कर खाक हो गई। इसके बावजूद कार में सवार लोगों को इस बात का संतोष था कि इस घटना में उनकी जान बाल-बाल बच गई है। ऐसा माना जा रहा है कि वाहन का इंजन गर्म होनें अथवा शार्ट सर्किट के कारण वाहन में आग लगी है। घटना की जानकारी मिलने पर पुसौर पुलिस भी मौके के लिए रवाना हुई और मामले में जांच की जा रही है। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery