रायगढ़. छत्तीसगढ़ में आज से शिक्षाकर्मियों ने अपनी पुरानी मांगों को लेकर एक बार फिर से हड़ताल पर जाने का निर्णय लिया है, लेकिन पहले दिन ही शहर व ग्रामीण क्षेत्रों के स्कूलों में कोई असर देखने को नहीं मिल रहा है। चंूकि वहां बच्चों की पढ़ाई लगातार जारी है और पढ़ाने वाले शिक्षक भी मौजूद हैं। हमारी टीम ने रायगढ़ के ग्रामीण इलाके में स्थित कौहाकुण्डा व पंडरीपानी क्षेत्र के स्कूलों में जाकर जायजा लिया। वहां सुबह से ही अध्यापन कार्य चल रहा है और यही स्थिति शहर के मध्य स्थित ललित स्कूल की भी है। बातचीत के दौरान शिक्षकों ने बताया कि प्रशासन ने उनके साथियों की ड्यूटी मतदाता लिस्ट में नाम जोडऩे के लिए लगाई है इसलिए उनके कुछ साथी स्कूल में नहीं आए हैं और वे कहते हैं कि स्कूल में पढ़ाई निरंतर जारी है और हड़ताल का कोई असर नहीं पड़ रहा है।
Comment Now