दमोह (भोपाल).शहर से से करीब 7-8 किमी दूर सालों से चोरी छिपे चल रहे यीशु भवन आश्रम के होस्टल में रहने वाली एक 11 साल की बच्ची छेड़छाड़ और टॉर्चर से परेशान हो कर भाग आई। उसे गांव ने मदद कर पुलिस तक पहुंचाया। पुलिस की मदद से परिवार वालों के हवाले किया। बच्ची ने होस्टल के केयर टेकर पर छेड़छाड़ और टॉर्चर करने का आरोप लगाया। इसके बाद पुलिस ने उसे कोर्ट में पेश कर अरेस्ट कर जेल भेज दिया। जिसके बाद इंटेलीजेंस ने मौके पर पहुंच पूछताछ शुरू कर दी। रातभर परेशान होती रही छात्रा
- जानकारी मुताबिक, कोतवाली थाना इलाके के फैमिली की 11 सा ल की बेटी शहर को प्राइवेट इंस्टीट्यूट में 7वीं क्लास में पढ़ती थी।
- जो रितानाला मडाहार के एरिया में पहाड़ियों के बीच जंगल में यीशु भवन आश्रम के नाम से चलाई जा रही थी।
- शनिवार की शाम करीब 6 बजे छात्रा चोरी छिपे होस्टल से भाग निकली। जंगल के रास्ते 4 से 5 किलोमीटर भागकर टपरयाऊ गांव पहुंची।
- जहां उसे मनोज यादव नाम का व्यक्ति मिला जिसने उसे बांदकपुर पुलिस चौकी अपनी बाइक से पहुंचाया। बांदकपुर पुलिस चौकी प्रभारी आकांक्षा ने जबलपुर नाका पुलिस चौकी से कांटेक्ट किया।
- रात करीब 12 बजे जबलपुर नाका पुलिस चौकी छात्रा काे लाया गया। काफी पूछताछ के बाद उसने अपना नाम बताया और फैमिली और होस्टल की जानकारी दी।
- इसके बाद पुलिस छात्रा को उसके परिवार के पास लेकर पहुंची जहां उसने आपबीती सुनाई। पिता लड़की के साथ वापस पुलिस स्टेशन पहुंचा और होस्टल के केयर टेकर के खिलाफ मामला दर्ज की।
Comment Now