Thursday, 22nd May 2025

सरिया लदे ट्रक में फंसी बाइक तो ड्राइवर ने कर दी ये गलती, एक की मौत

Mon, Nov 20, 2017 8:00 PM

अंबिकापुर।रायगढ़ रोड में शहर से लगे लुचकी घाट के पास रात टक्कर के बाद छड़ से भरे ट्रक में बाइक फंस गई और उसमें सवार दो युवक सड़क पर फेंका गए। भागने के चक्कर ड्राइवर बाइक को घसीटते रहा। इस दौरान कुचलने से एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई जबकि दूसरा घायल हो गया। कुछ दूर जाने के बाद भी बाइक जब ट्रक से अलग नहीं हुई तो ड्राइवर पकड़े जाने के डर से वाहन को वहीं छोड़कर फरार हो गया। जानिए पूरी घटना...

 


- पुलिस ने घायल युवक को अस्पताल में भर्ती कराया। बाइक ट्रक के नीचे चैचिस में फंस गई थी। काफी मशक्कत करने के बाद बाइक को निकाला जा सका।
- पुलिस ने ट्रक बाइक को जब्त कर लिया है। हादसे में घायल युवक ग्राम ग्राम बोझा सोनगरा निवासी अशोक कुमार के परिजनों ने बताया कि शनिवार को अशोक गांव के ही अपने साथी उजित राजवाड़े 35 वर्ष के साथ अंबिकापुर के कतकालो गांव गया था।
- कतकालो में अशोक की दीदी रहती है। वहां से रात में दोनों खाने-पीने के बाद बाइक में चेंद्रा तरफ जाने के लिए निकले। इसी दौरान लुचकी घाट के पास सामने से रहे छड़ से भरे ट्रक ने उन्हें टक्कर मार दी।
- जबरदस्त टक्कर से दोनों सड़क पर गिर गए और बाइक ट्रक में फंस गई। ड्राइवर ने भागने के चक्कर में ट्रक को आगे बढ़ाया तो दोनों चक्के के नीचे गए।
- कुचलने से उजीत की मौके पर ही मौत हो गई जबकि अशोक गंभीर रूप से घायल हो गया।


बाइक को निकालने करनी पड़ी मशक्कत


- हादसे की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची तो ट्रक कुछ दूर सड़क में खड़ा मिला। ड्राइवर फरार हो गया था।
- ट्रक के नीचे चैचिस में युवकों की बाइक फंसी हुई थी। पुलिस को बाइक को निकालने काफी मशक्कत करनी पड़ी, सड़क में बाइक के घिसटने के निशान थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery