Friday, 23rd May 2025

LIVE IND-SL टेस्ट: विराट ने लगाई 15वीं टेस्ट फिफ्टी, अश्विन हुए आउट

Mon, Nov 20, 2017 7:58 PM

कोलकाता. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के पांचवे दिन भारत ने अपनी दूसरी इनिंग में 6 विकेट पर 270 रन बना लिए हैं। विराट कोहली (53) और रिद्धिमान साहा (0) क्रीज पर हैं। विराट ने टेस्ट करियर की 15वीं हाफ सेन्चुरी लगाई। टीम इंडिया के पास अभी 148 रन की लीड है। इससे पहले श्रीलंका ने पहली इनिंग में 294 रन बनाकर 122 रन की लीड ली थी। भारत ने पहली इनिंग में 172 रन बनाए थे। 5वें दिन ऐसे गिरे टीम इंडिया के विकेट.....

 

- 5वें दिन की शुरुआत में भारत के तीन विकेट जल्दी गिर गए थे। उसने चौथे दिन के स्कोर 171/1 से आगे खेलते हुए तीन विकेट सिर्फ 42 रन जोड़कर ही खो दिए।

- खेल शुरू होते ही टीम इंडिया ने केएल राहुल का विकेट खो दिया। राहुल अपने कल के स्कोर (73) में सिर्फ 6 रन जोड़ सके और 79 रन पर आउट हो गए। उन्हें लकमल ने बोल्ड किया।

- इसके बाद बैटिंग करने आए कप्तान विराट कोहली ने पुजारा के साथ टीम का स्कोर आगे बढ़ाया। 213 के स्कोर तक पहुंचने पर पुजारा भी आउट हो गए। उन्हें भी लकमल ने आउट किया। पुजारा ने 22 रन की इनिंग खेली।

- पुजारा के आउट होने पर बैटिंग करने आए अजिंक्य रहाणे भी उसी ओवर में 4 बॉल बाद आउट हो गए। पहली इनिंग में 4 रन बनाने वाले रहाणे इस बार खाता भी नहीं खोल पाए। उन्हें लकमल ने lbw आउट किया।

- विराट और जडेजा ने इसके बाद 36 रन की पार्टनरशिप की। 5वें विकेट के रूप में जडेजा परेरा का शिकार बने। जडेजा ने 41 बॉल पर 9 रन की इनिंग खेली।

- इसके बाद 6ठे विकेट के रूप में आर. अश्विन आउट हुए। उन्होंने 7 रन बनाए।

 

सेन्चुरी से चूके धवन

- चौथे दिन ओपनर शिखर धवन सेन्चुरी लगाने से चूक गए। उन्हें 94 रन पर शनाका ने आउट किया। उन्होंने 116 बॉल का सामना करते हुए 11 चौके और 2 छक्के लगाए।

- धवन ने पहले विकेट के लिए राहुल के साथ 166 रन की पार्टनरशिप की। धवन पहली इनिंग में सिर्फ 8 रन बना पाए थे।

 

 

चौथे दिन 10 बॉल में गिर गए थे श्रीलंका के 3 विकेट

 

- मैच के चौथे दिन मेहमान टीम ने 4 विकेट पर 165 रन से आगे खेलना शुरू किया और 52.4 ओवर में स्कोर को 200 रन तक पहुंचाया, लेकिन अगली कुछ देर में 10 बॉल के दौरान तीन विकेट जल्दी-जल्दी गिर गए।

- चौथे दिन 52.5 ओवर में मो. शमी ने निरोशन डिकवेला (35) को आउट करते हुए श्रीलंका को पांचवां झटका दिया। उनका कैच विराट ने लिया।

- इसके बाद नए बैट्समैन के रूप में आए दासुन शनाका (0) को 53.3 ओवर में भुवनेश्वर कुमार ने lbw करते हुए छठा विकेट गिराया।

- सातवें विकेट के रूप में दिनेश चांडीमल 54.2 ओवर में आउट हुए। शमी की बॉल पर विकेट के पीछे साहा ने उन्हें कैच कर लिया। इस वक्त टीम का स्कोर 201 रन था।

- इसके बाद रंगना हेराथ और दिलरुवान परेरा ने आठवें विकेट के लिए 43 रन जोड़े। शमी ने 68.6 ओवर में परेरा (5) को आउट करके इस जोड़ी को तोड़ दिया।

- नौवें विकेट के लिए रंगना हेराथ और सुरंगा लकमल ने 46 रन की पार्टनरशिप कर टीम की लीड को बढ़ाया।

- रंगना हेराथ (67) को आउट कर भुवनेश्वर ने श्रीलंका को नौवां झटका दिया। आखिरी विकेट सुरंगा लकमल (16) का रहा। जिन्हें शमी ने बोल्ड कर दिया।

- तीसरे दिन के मुकाबले चौथे दिन श्रीलंका के बाकी बैट्समैन 129 रन जोड़कर आउट हो गए।

 

श्रीलंका की पहली इनिंग का स्कोर बोर्डः

बैट्समैन   रन बॉल 4 6
सदीरा समरविक्रमा कै. साहा बो. भुवनेश्वर 23 22 4 0
दिमुथ करुणारत्ने lbw भुवनेश्वर 8 15 1 0
लाहिरु थिरिमाने कै. विराट बो. उमेश 51 94 8 0
एंजेलो मैथ्यूज कै. लोकेश बो. उमेश 52 94 8 0
दिनेश चांडीमल कै. साहा बो. शमी 28 57 4 0
निरोशन डिकवेला कै. विराट बो. शमी 35 38 5 0
दासुन शनाका lbw भुवी 0 3 0 0
दिलरुवान परेरा कै. साहा बो. शमी 5 34 0 0
रंगना हेराथ कै. शमी बो. भुवनेश्वर 67 105 10 0
सुरंगा लकमल बो. शमी 16 37 3 0
लाहिरु गमागे नॉट आउट 0 3 0 0

 

 

तीसरे दिन यूं आउट हुए थे श्रीलंकाई बैट्समैन

 

- पहली इनिंग में श्रीलंका को पहला झटका 4.5 ओवर में 29 के स्कोर पर लगा, जब भुवनेश्वर कुमार ने करुणारत्ने (8) को lbw कर दिया।
- दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया, जब 6.4 ओवर में सदीरा समरविक्रमा (23) को भुवनेश्वर की बॉल पर साहा ने कैच कर लिया।
- इसके बाद तीसरे विकेट के लिए लाहिरू थिरिमाने और एंजेलो मैथ्यूज के बीच 99 रन की पार्टनरशिप हुई।
- 36.2 ओवर में 133 के स्कोर पर श्रीलंका का तीसरा विकेट गिरा। जब उमेश यादव की बॉल पर थिरिमाने (51) को स्लिप में विराट ने कैच कर लिया।
- थोड़ी देर बाद ही 38.5 ओवर में उमेश ने चौथा झटका भी दे दिया। जब उनकी बॉल पर एंजेलो मैथ्यूज (52) को लोकेश राहुल ने कैच करके वापस भेज दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 138 रन था।
- तीसरे दिन का खेल खत्म होने तक दिनेश चांडीमल (13) और निरोशन डिकवेला (14) क्रीज पर थे। भारत के लिए भुवनेश्वर कुमार और उमेश यादव ने 2-2 विकेट लिए।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery