Monday, 14th July 2025

शादी के बाद छूट गई थी कुश्ती, बेटी की ख्वाहिश पर 9 साल बाद उतरी अखाड़े में

Mon, Nov 20, 2017 3:42 AM

इंदौर .सीनियर नेशनल कुश्ती में 72 किलो भार वर्ग में कामिनी यादव ने ब्रॉन्ज़ मेडल जीता है। यह मेडल उन्होंने अपने लिए नहीं अपनी 9 साल की बच्ची की ख्वाहिश पूरी करने के लिए जीता है। कामिनी कुश्ती छोड़ चुकी थीं लेकिन उनकी बेटी उन्हें दोबारा अखाड़े में जोर आजमाइश करते देखना चाहती थीं। इस कुश्ती में उनकी दायें हाथ की अंगुली उतर गई, घुटना ट्विस्ट हो गया, लेकिन चेहरे पर इन चोटों का दर्द नहीं, बेटी की इच्छा पूरी करने का संतोष नज़र आ रहा था। मिट्‌टी से मैट तक का कामिनी का सफ़रनामा जानिए उन्हीं के शब्दों में...

 

 

- “मैं और मेरे पति अनिल यादव रेसलर्स रहे हैं। हमारे घर में मेडल्स और ट्रॉफीज़ सजी हैं।

- बेटी एंजल हमारी तस्वीरें देख रोमांचित होती थी। वो मेरे साथ अखाड़े में जाती है जहां मैं लड़कियों को कुश्ती सिखाती हूं।

- उसने एक दिन मुझे कहा कि आपको और पापा को तस्वीरों में ही कुश्ती करते देखा है। अब रूबरू देखना चाहती हूं।

- कुश्ती खेले मुझे 9 साल हो गए थे। उतनी हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी मैं। बेटी कई दिनों तक लगातार मुझसे मैदान में उतरने को कहती रही।

- फिर मैंने इस चैम्पियनशिप के बारे में सुना। डेढ़ महीने ट्रेनिंग की और उतर गई मैदान में। इंज्योर हो गई हूं, लेकिन मुझे कुश्ती करते देखने, मेडल पाने की खुशी जो एंजल की आंखों में दिखी वही मेरी सफलता है।

- मेरी बेटी डॉक्टर बनना चाहती है, लेकिन मुझे पता है कि, वो कुश्ती ज़रूर करेगी।’

 

 

 

कॉमनवेल्थ गेम्स में 3 बार मेडल जीते

- 2001 में जूनियर एशियन चैम्पियनशिप में गोल्ड जीता
- सीनियर एशियन चैम्पियनशिप 2003 और 2005 में ब्रॉन्ज़ जीता।
- कॉमनवेल्थ गेम्स में तीन बार गईं। हर बार सिल्वर मेडल जीता।
 
 
- एशियन गेम्स 2002 में हिस्सा लिया।
- तीन सीनियर वर्ल्ड चैम्पियनशिप्स खेली हैं।
- 2004 के ओलिंपिक के क्वालिफाइंग राउंड में बाहर हो गई थीं कामिनी।
 
शादी के बाद छूट गई थी कुश्ती
- वर्ष 2007 में शादी और फिर बेटी होने के बाद कामिनी मैदान से दूर हो गईं। कुछ साल से वे साई (स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया) में कोच हैं... लेकिन इंदौर में हुई सीनियर नेशनल कुश्ती में वे एक बार फिर मैदान में उतरीं और कांस्य पदक जीत लिया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery