Friday, 23rd May 2025

UPA 2 की तरह मोदी सरकार पर भी लग सकते हैं करप्शन के आरोप: चिदंबरम

Mon, Nov 20, 2017 3:40 AM

मुंबई.कांग्रेस के सीनियर लीडर पी. चिदंबरम ने कहा है कि नरेंद्र मोदी सरकार पर भी अपना टैन्योर खत्म होने के पहले करप्शन के आरोप लग सकते हैं। चिदंबरम ने कहा - जिस तरह यूपीए 2 के दौरान करप्शन के आरोप लगे थे वैसा ही मोदी सरकार के साथ भी हो सकता है। हालांकि, मैं नहीं चाहता कि ऐसा हो। बता दें कि चिदंबरम यूपीए सरकार के दौरान फाइनेंस मिनिस्टर थे। उनके बेटे के खिलाफ करप्शन के आरोपों की जांच सीबीआई कर रही है।



यूपीए सरकार पर लग गया था टैग

 

- पूर्व फाइनेंस मिनिस्टर ने माना कि यूपीए 2 के दौरान कुछ ऐसे हालात हो गए थे कि उस पर कई बार करप्शन के आरोप लगे। और यह चीजें तब हुईं जबकि इस सरकार का टैन्योर खत्म होने वाला था। 
- चिदंबरम ने कहा कि यही हाल इस सरकार (मोदी सरकार) का भी हो सकता है और टैन्योर के आखिर में सरकार पर करप्शन के आरोप लग सकते हैं। चिदंबरम के मुताबिक, वो नहीं चाहते कि इस तरह की कोई बात हो।

 

चाहता तो नहीं पर ऐसा हो सकता है

- एक लिट्रेचर फेस्टिवल के दौरान कांग्रेस के इस सीनियर लीडर ने कहा- यूपीए 2 ऐसी सरकार थी जिसने अपना टर्म पूरा किया। इंतजार कीजिए कि ये सरकार भी 5 साल का अपना टर्म पूरा करे। उसके साथ भी यही हो सकता है। चिदंबरम ने ये भी कहा कि वो ऐसा नहीं चाहते कि इस तरह का कोई आरोप इस सरकार पर लगे। 
- चिदंबरम यूपीए के दौरान होम मिनिस्टर भी रहे। उन्होंने कहा- मुद्दा ये है कि जब यूपीए 2 का टैन्योर खत्म होने वाला था तो उस पर कई तरह के करप्शन के आरोप लगने लगे। लेकिन, जब तक किसी पर वास्तव में आरोप साबित ना हों जाएं मैं उसे दोषी नहीं मान सकता।

 

दोष साबित होना जरूरी

- चिदंबरम ने कहा- आज जब तक कोई बेगुनाह साबित नहीं हो जाता उसे दोषी माना जाता है। मेरे हिसाब से तो यह बहुत गलत चीज है क्योंकि अगर यही होता रहा तो यह देश में कानून के राज को खत्म कर देगा। 
- चिदंबरम राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद हैं। उन्होंने कहा- चुनावों में फंड की जरूरत करप्शन से जुड़ी एक बड़ी वजह है। सियासत से जुड़े किसी शख्स की जब बात होती है तो करप्शन की बात भी होती है। मेरा मानना है कि जब तक आप इलेक्शन में पैसे की जरूरत का मसला हल नहीं कर लेते तब तक आप करप्शन को भी नहीं रोक सकते। चिदंबरम में नोटबंदी को नाकामयाब बताया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery