दो स्टार किड्स यानी नीलिमा आजमी का बेटा ईशान खट्टर और श्रीदेवी की बेटी जाह्नवी कपूर डायरेक्टर करन जौहर की फिल्म 'धड़क' से बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं। बॉलीवुड में ऐसे कई स्टार किड्स हैं, जिन्होंने साथ में फिल्मों में डेब्यू किया। हालांकि, इनमें से कुछ तो बॉलीवुड में सफल रहे और कुछ सुपरफ्लॉप रहे। आज आपको इस पैकेज में ऐसे ही स्टार किड्स के बारे में बताने जा रहे हैं। रणबीर-सोनम ने किया था साथ डेब्यू...
रणबीर कपूर और सोनम कपूर
ऋषि कपूर के बेटे रणबीर कपूर और अनिल कपूर की बेटी सोनम कपूर ने 2007 में आई 'सांवरिया' से डेब्यू किया था। ये फिल्म फ्लॉप रही। हालांकि, इन दोनों ही स्टार ने बॉलीवुड में अपनी पहचान बनाई। रणबीर ने 'बचना ए हसीनों' (2008), 'वेकअप सिड' (2009), 'अजब प्रेम की गजब कहानी' (2009), 'राजनीति' (2010), 'रॉकस्टार' (2011), 'बर्फी' (2012) सहित अन्य फिल्मों में काम किया। वहीं, सोनम कपूर ने 'आयशा' (2010), 'मौसम' (2011), 'प्लेयर्स' (2012), 'राझणां' (2013), 'खूबसूरत' (2014), 'प्रेम रतन धन पायो' (2015), 'नीरजा' (2016) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
कमल सदाना और काजोल
काजोल और कमल सदाना दोनों ही स्टार किड्स हैं। काजोल गुजरे जमाने की एक्ट्रेस तनुजा की बेटी और कमल डायरेक्टर-प्रोड्यूसर ब्रज सदाना के बेटे हैं। काजोल-कमल ने 1992 में आई फिल्म 'बेखुदी' से डेब्यू किया था। फिल्म फ्लॉप रही थी। इस फिल्म के बाद काजोल ने तो बॉलीवुड में सफलता हासिल की लेकिन कमल इंडस्ट्री में अपनी पहचान नहीं बना पाए। काजोल ने 'ये दिल्लगी' (1994), 'इश्क' (1997), 'प्यार तो होना ही था' (1998), 'फना' (2006), 'दिलवाले' (2015) सहित कई हिट फिल्मों में काम किया, वहीं कमल ने 'रंग' (1993), 'बाली उमर को सलाम' (1994), 'हम सब चोर है' (1995), 'अंगारा' (1996), 'मोहब्बत की जंग' (1998) सहित अन्य फिल्मों में काम किया है।
Comment Now