कोलकाता. श्रीलंका के खिलाफ पहले टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने पहली इनिंग में 6 विकेट खोकर 79 रन बना लिए हैं। रिद्धिमान साहा (6) और रवींद्र जडेजा (0) क्रीज पर हैं। चेतेश्वर पुजारा 52 रन बनाकर आउट हुए। मैच के शुरुआती दो दिनों में बारिश की वजह से केवल 32.5 ओवर का खेल ही हुआ, जिसके चलते 147 ओवरों का खेल खराब हो गया।
ऐसा रहा पिछले दो दिन का खेल
- मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। जिसके बाद बैटिंग करने उतरी टीम इंडिया की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने सिर्फ 17 रन पर 3 विकेट खो दिए। बारिश और खराब रोशनी की वजह से मैच के पहले दिन सिर्फ 12 ओवर का खेल ही हुआ।
- मैच के दूसरे दिन भी बारिश ने अड़चन डाली और सिर्फ 20 ओवर का खेल ही हो सका। खेल रोके जाने तक भारत ने 1st इनिंग में 32.5 ओवर में 5 विकेट खोकर 74 रन बना लिए थे। इसके बाद बारिश शुरू हो गई और मैच को रोक देना पड़ा।
दूसरे दिन ऐसे गिरे थे भारत के विकेट
- मैच के दूसरे दिन भी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और दिन के छठे ओवर में टीम को चौथा झटका लग गया।
- 17.2 ओवर में दासुन शनाका की बॉल पर अजिंक्य रहाणे (4) विकेट के पीछे निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे।
- भारत को पांचवां झटका 50 रन के स्कोर पर लगा, जब 25.6 ओवर में दासुन शनाका की बॉल पर आर. अश्विन, करुणारत्ने को कैच दे बैठे।
पहले दिन ऐसे आउट हुए थे इंडियन प्लेयर्स
- बारिश से प्रभावित इस मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग को चुना। इससे पहले मैदान गीला होने की वजह से टॉस निर्धारित वक्त से 4 घंटे देरी से यानी 1 बजे हुआ।
- टॉस हारकर बैटिंग करने उतरी भारत की शुरुआत बेहद खराब रही और पहली ही बॉल पर विकेट गिर गया। सुरंगा लकमल की बॉल पर लोकेश राहुल (0) विकेट के पीछे निरोशन डिकवेला को कैच दे बैठे। इस वक्त टीम का खाता भी नहीं खुला था।
- दूसरा विकेट भी जल्द ही गिर गया। 6.2 ओवर में सुरंगा लकमल ने शिखर धवन (8) को बोल्ड कर दिया। इस वक्त टीम का स्कोर 13 रन था।
- 8.2 ओवर के बाद खराब रोशनी के बाद मैच को रोक दिया गया। करीब एक घंटे तक मैच रुका रहने के बाद मैच 3.20 पर शुरू हुआ।
- कप्तान विराट कोहली के रूप में भारत का तीसरा विकेट गिरा। जब 10.1 ओवर में सुरंगा लकमल ने उन्हें lbw आउट कर दिया। इस वक्त स्कोर केवल 17 रन था।
- 11.5 ओवर में खराब रोशनी के कारण दिन का खेल खत्म घोषित कर दिया गया। श्रीलंका के लिए लकमल ने पहले दिन 6 ओवर में बिना कोई रन दिए तीनों बड़े विकेट निकाले।
Comment Now