Monday, 14th July 2025

गोडसे की मूर्ति हटाई तो पूरे प्रदेश में करेंगे आंदोलन : हिंदू महासभा

Fri, Nov 17, 2017 9:05 PM

ग्वालियर। हिंदू महासभा के दफ्तर में नाथूराम गोडसे का मंदिर बनाए जाने पर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा। शुक्रवार सुबह हिंदू महासभा के राष्ट्रीय पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने गोडसे मंदिर हटाने को लेकर उठ रही मांग पर बैठक की।

महासभा के उपाध्यक्ष कैलाश नारायण शर्मा ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया है कि अगर मूर्ति हटाई जाती है तो पूरे मध्यप्रदेश में आंदोलन होगा। उन्होंने इस मामले में आत्मदाह करने की चेतावनी भी दी। महासभा का कहना है कि मूर्ति हटाने का बदला महात्मा गांधी की मूर्ति हटाकर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि हिंदू महासभा के कार्यालय में गोडसे की प्रतिमा स्थापित करने के आद आरती भी शुरू हो गई है। 15 नवंबर को मूर्ति की स्थापना की गई थी, जिसके बाद से कांग्रेस इसका विरोध कर रही है। उनका कहना है कि महात्मा गांधी की हत्या करने वाले को पूजा जा रहा है, यह गलत है। उधर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने हिंदू महासभा द्वारा बनाए गए मंदिर के विरोध में ग्वालियर में जमकर प्रदर्शन किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery