इंदौर के उदित जैन को शैक्षणिक योग्यता और खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सम्मानित किया है। शहर के कपिल जैन और डॉ. कुसुमलता जैन के पुत्र उदित ने अमेरिका के लैंकास्टर मेनोनाइट हाई स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद यह उपलब्धि हासिल की। डॉ. जैन ने बताया कि उदित शुरू से ही पढ़ाई में अच्छे रहे हैं।
वे पहले इंदौर के चोइथराम स्कूल में पढ़ते थे। उन्होंने खुद इंटरनेट पर अमेरिका के स्कूलों के बारे में जानकारी हासिल की। इसके बाद कुछ पसंदीदा स्कूल में दाखिले के लिए ऑनलाइन इंटरव्यू भी दिए। उदित के शैक्षणिक रिकॉर्ड को देखते हुए मेनोनाइट स्कूल ने 75 प्रतिशत स्कॉलरशिप दी, जिससे पढ़ाई पर परिवार
पर अतिरिक्त भार भी नहीं पड़ा।
इसी स्कूल से पढ़ाई पूरी करने के बाद उन्हें राज्य के शीर्ष 5 फुटबॉलरों में शामिल किया गया। बेहतरीन शैक्षणिक रिकॉर्ड के कारण उन्हें ट्रंप का हस्ताक्षरित प्रमाणपत्र हासिल हुआ है। वे हाल ही में संपन्न इंटर स्कूल टूर्नामेंट में श्रेष्ठ स्ट्राइकर बने थे। डॉ. जैन के अनुसार स्कूल में पढ़ाई में अव्वल रहने और ट्रंप का सम्मान मिलने के कारण उदित को मियामी विश्वविद्यालय में इंजीनियरिंग में प्रवेश मिला है और यहां भी उन्हें 76 प्रतिशत स्कॉलरशिप मिली है।
Comment Now