रायपुर।शहर में विधानसभा की ओर से मोवा की ओर आ रहा एक हाइवा एंट्रीे गेट के पोल से टकरा गया। टकराते ही खंभा और हाइवा का अबला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। चूंकि हादसा देर रात हुआ इसलिए कोई जनहानि नहीं हुई ड्राइवर को भी हल्की चोटें आईं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रोड से हाइवा को हटवाया। जानिए पूरी घटना...
- यह हाइवा सड्डू निवासी नानक दास का बताया जा रहा है। ड्राइवर इसमें गिट्टी लोड कराकर विधान सभा की तरफ से मोवा की ओर तेजी से जा रहा था।
- अचानक ड्राइवर को झपकी आ गई और हाइवा दलदल सिवनी मोड़ के पास ओवर ब्रिज के पोल से टकरा गया।
- टक्कर इतनी जोरदार थी कि पोल और हाइवा के आगे का हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। घटना देर रात 2 बजे की होने से कोई जनहानि नहीं हुई।
- ड्राइवर भी बाल-बाल बच गया। उसे हल्की चोटें आईं हैं। पुलिस ने सुबह पहुंचकर हाइवा को रोड से हटवाया।
Comment Now