Thursday, 22nd May 2025

Movie Review: एंटरटेन करती है 'तुम्हारी सुलु', लेकिन सेकंड हाफ है कमजोर

Fri, Nov 17, 2017 7:52 PM

  • Genre: कॉमेडी ड्रामा
  • Director: सुरेश त्रिवेणी
  • Plot: 'तुम्हारी सुलु' डायरेक्टर सुरेश त्रिवेणी की कॉमेडी ड्रामा फिल्म है।

रेटिंग

3/5 स्टार

स्टार कास्ट

विद्या बालन, मानव कौल, नेहा धूपिया और आरजे मलिश्का

डायरेक्टर

सुरेश त्रिवेणी

प्रोड्यूसर

भूषण कुमार, तनुज गर्ग, अतुल कास्वेकर, शांति श्रवण मैनी

म्यूजिक

गुरु रंधावा, रजत नागपाल और तनिष्क बागची

जॉनर

कॉमेडी ड्रामा

अवधि 2 घंटा 30 मिनट

 

विद्या बालन स्टारर फिल्म 'तुम्हारी सुलु' सिनेमाघरों में रिलीज हो गई है। 'बेगम जान' के बाद यह 2017 में विद्या बालन की दूसरी फिल्म है। 'तुम्हारी सुलु' को सुरेश त्रिवेणी ने डायरेक्ट किया है और विद्या के साथ मानव कौल, नेहा धूपिया और आरजे मलिश्का ने अहम भूमिका अदा की है। जानते हैं कैसी है ये फिल्म...

 

कहानी

 

यह कहानी एक मिडिल क्लास लेडी सुलोचना उर्फ सुलु (विद्या बालन) की है, जो पति अशोक दुबे (मानव कौल) और बेटे प्रणव के साथ मुंबई के विरार इलाके में रहती है। वह हर तरह के कॉम्पटीशन में हिस्सा लेती है। फिर चाहे मुंह में चम्मच दबाकर उस पर नीबू रखकर की जाने वाली रेस हो या फिर रेडियो पर होने वाले कॉन्टेस्ट। इनमें विनर बनने के बाद उसे तरह-तरह के प्राइज भी मिलते हैं। एक बार वह अपना प्राइज लेने रेडियो स्टेशन पहुंचती है तो देखती है कि वहां रेडियो जॉकी (आरजे) के लिए ऑडिशन चल रहे हैं। सुलु के मन में भी आरजे बनने की इच्छा जाग जाती है और वह इंटरव्यू देने पहुंच जाती है। रेडियो की ओर से उसे लेट नाइट शो 'तुम्हारी सुलु' दिया जाता है। इस शो के शुरू होने के साथ जहां सुलु पॉपुलर होती जाती है। वहीं उसकी पारिवारिक उलझने बढ़ती जाती हैं। पति दिन में नौकरी करने के बाद घर पहुंचता है और पत्नी रात में रेडियो पर शो करती है। शो और परिवार के बीच का सामंजस्य सुलु कैसे बिठाती है? उसकी जिंदगी में क्या उतार-चढ़ाव आते हैं? ऐसे सभी सवालों के जवाब जानने के लिए आपको फिल्म देखनी होगी।

 

डायरेक्शन

 

सुरेश त्रिवेणी ने पहले कुछ शॉर्ट फिल्में बनाई हैं। लेकिन पहली बार उन्होंने कोई फुल फ्लैश बॉलीवुड फिल्म डायरेक्ट की है। डायरेक्शन के लिहाज से फिल्म का फर्स्ट हाफ बेहतरीन है। लोकेशन और कैमरा वर्क कमाल का है। हालांकि, सेकंड हाफ काफी कमजोर है। इसमें जो कहानियां बताई गई हैं, उन्हें और बेहतर किया जा सकता था। इसके अलावा, क्लाइमैक्स पर काम किया जा सकता था। दूसरे शब्दों में कहें तो इंटरवल के बाद के हिस्से को परफेक्ट तरीके से दिखाने में सुरेश त्रिवेणी बिफल रहे हैं।

 

एक्टिंग

 

विद्या बालन ने जबरदस्त काम किया है। सुलु के रोल में वे एकदम फिट बैठी हैं। एक आम महिला के रोल को उन्होंने इतने सहज तरीके से निभाया है कि हर कोई उनसे कनेक्ट हो जाता है। विद्या के पति के रोल में मानव कौल खूब जमे हैं। उनका काम सराहनीय है। इसके अलावा, नेहा धूपिया सहित बाकी स्टारकास्ट का काम भी बेहतरीन है।

 

म्यूजिक

 

फिल्म का म्यूजिक कहानी के लिहाज से एकदम ठीक है। 'बन जा तू मेरी रानी' और 'हवा हवाई' सॉन्ग्स पहले ही पॉपुलर हो चुके हैं। बाकी गाने भी कहानी के साथ-साथ चलते हैं।

 

देखें या नहीं?

 

अगर आप विद्या बालन की एक्टिंग के कायल हैं तो यह फिल्म आपके लिए ही है। हालांकि, कहानी के लिहाज से सेकंड हाफ आपको निराश कर सकता है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery