Thursday, 22nd May 2025

विवादित फिल्म ‘पद्मावती’ सेंसर बोर्ड पहुंची, ऑफिस की बढ़ाई गई सुरक्षा

Thu, Nov 16, 2017 7:25 PM

मुंबई. विवादित फिल्म पद्मावती को लेकर केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) काफी दबाव में है। इस बीच दक्षिण मुंबई के पेडर रोड स्थित सेंसर बोर्ड के कार्यालय पर पुलिस तैनात कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार इस फिल्म के प्रमाणीकरण के लिए फिल्म सेंसर बोर्ड के सामने आवेदन कर दिया गया है। हालांकि, सेंसर बोर्ड के अधिकारी इस बाबत कुछ भी बोलने के लिए तैयार नहीं हैं।

- दरअसल, इन दिनों आए दिन कोई न कोई प्रतिनिधिमंडल पद्मावती के खिलाफ सेंसर बोर्ड अधिकारियों को ज्ञापन देने आता है। इस फिल्म के सेंसर को लेकर निर्माता कंपनी की तरफ से काफी सावधानी बरती जा रही है।

- फिल्म के सेंसर के लिए किसी एजेंट की सेवा लेने की बजाय प्रोडक्शन हाउस ने खुद आवेदन किया है। फिल्म के सेंसर के लिए उसकी स्क्रिप्ट-संवाद भी सेंसर बोर्ड के पास जमा करने पड़ते हैं।

- प्रोडक्शन हाउस ने स्क्रिप्ट-संवाद की टाइपिंग के काम में भी काफी सावधानी बरती है। उसे बाहर टाइपिंग के लिए भेजने की बजाय प्रोडक्शन हाउस में ही तैयार किया गया है।

- इस बीच सेंसर बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी को दिल्ली बुलाकर इस फिल्म के सेंसर प्रमाणपत्र के बाबत चर्चा की गई है।

 

भाजपा विधायक की चेतावनी भंसाली को नहीं करने देंगे शूटिंग

- सत्ताधारी भाजपा के विधायक व फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाईड मजदूर यूनियन के अध्यक्ष राम कदम ने कहा- निर्माता-निर्देशक संजय लीला भंसाली को भविष्य में किसी फिल्म की शूटिंग नहीं करने देंगे।

- बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस में विधायक कदम ने कहा- अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के नाम पर किसी को भी जनभावनाओं को ठेस पहुंचाने का अधिकार नहीं है। कहा-यदि फिल्म में कुछ आपत्तिजनक नहीं होगा तो उनका अभिनंदन करेंगे।

- विधायक ने कहा-फिल्म स्टूडियो सेटिंग एंड एलाईड मजदूर यूनियन फिल्म निर्माण क्षेत्र की सबसे बड़ी यूनियन है। यदि हमने असहयोग किया तो भंसाली को फिल्में बनाना छोड़ना पड़ेगा।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery