पटना.पीएमसीएच में मरीज की मौत से नाराज परिजनों ने गुरुवार को जमकर हंगामा किया और जूनियर डॉक्टरों के साथ भी मारपीट की । मारपीट के बाद जूनियर डॉक्टरों ने इलाज बंद कर दिया। पीएमसीएच में भारी संख्या में सुरक्षा बलों का तैनात किया गया है। हॉस्पिटल आने से पहले मौत...
घटना के बारे में बताया जा रहा है कि सब्जीबाग के एक मरीज को परिजन तबीयत खराब होने के बाद लेकर पहुंचे। फिर उसकी मौत हो गई। वही, पीएमसीएच प्रशासन का कहना है कि यहां लाने से पहले ही मरीज की मौत हो चुकी थी। मारपीट के खिलाफ जूनियर डॉक्टरों ने काम बंद कर प्रदर्शन किया। डॉक्टरों ने सुरक्षा की मांग की है।
डॉक्टरों पर हमला गलत
स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि डॉक्टर मरीजों की जान बचाते हैं। ऐसे में जूनियर डॉक्टरों पर हमला करना ठीक नहीं है। मरीज की हॉस्पिटल पहुंचने से पहले ही मौत हो चुकी थी।
Comment Now