Thursday, 22nd May 2025

प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़ा फेरबदल, सरकार ने ऐसे तैयार किया प्लान

Thu, Nov 16, 2017 7:17 PM

रायपुर.प्रदेश के पुलिस महकमे में बड़े फेरबदल की तैयारी शुरू कर दी है। इस फेरबदल का खाका हाल के एसपी कांफ्रेंस में खींच लिया गया है। इसमें रेंज आईजी से लेकर तीन से चार पुलिस अधीक्षकों के भी बदले जाने के संकेत हैं। यह फेरबदल दर्जनभर एसपी रैंक के अफसरों के प्रमोशन की वजह से किया जाना है । सरकार इसके लिए सालों बाद एक बार फिर से डीआईजी रेंज सिस्टम फिर से लागू करने जा रही है।


सूत्रों के अनुसार आईएएस में 87 बैच के प्रमोशन के बाद आईपीएस भी डीजी के लिए दबाव बनाने लगे हैं। उनके साथ डीआईजी के भी प्रमोशन कर दिए जाएंगे। और उसके बाद फेरबदल। इसमें रायपुर, बिलासपुर रेंज आईजी के साथ 3-4 एसपी भी बदले जा रहै हैं। इस बदलाव में कुछ एसपी के डीआईजी प्रमोट होने के कारण रायपुर, दुर्ग और बिलासपुर में एसएसपी बिठाए जा सकते हैं। एसपी संजीव शुक्ला अर्से से तबादला चाह रहे हैं वहीं रेंज आईजी प्रदीप गुप्ता भी दो रेंज में अपना कार्यकाल पूरा कर चुके हैं। इनकी जगह एसएसपी के लिए अजय यादव के साथ अमरीश मिश्रा के नाम सबसे उपर है। अमरीश को सरकार ने रायपुर एसपी बनाने के आफर के साथ ही सीबीआई जाने से रोक रखा है। उन्हें रायपुर की राजनीति के हिसाब से तेज तर्रार माना जा रहा है। उधर जीपी सिंह भी पीएचक्यू से निकलना चाह रहे हैं। सीबीआई से अमित कुमार के न आने की वजह से सिंह को एक बार फिर फील्ड में भेजा जा सकता है। उनका नाम बिलासपुर रेंज के लिए चर्चा में है। बिलासपुर के आईजी पुरुषोत्तम गौतम का रिटायरमेंट जनवरी तय है। संभव है वे पीएचक्यू से रिटायर हों।

 

डीआईजी रेंज की व्यवस्था फिर से
2004 बैच के एसपी स्तर के आईपीएस अफसर डीआईजी प्रमोट किए जाएंगे। इनमें से अधिकांश पीएचक्यू में पदस्थ हैं। डीजीपी एएन उपाध्याय ने इनके प्रमोशन की फाइल सरकार को भेज दी है। सूत्रों के बताया कि इनके प्रमोशन के बाद पीएचक्यू में डीआईजी रैंक के अफसरों की संख्या बढ़ जाएगी। इसे देखते हुए डीजीपी आईजी रेंज के अधीन डीआईजी पदस्थ करने सरकार से रायमशविरा कर रहे हैं। राज्य में इस समय डीआईजी रेंज के स्वीकृत 4 पदों में से दो ही जगह पदस्थ किए गए हैं। इनमें नक्सल प्रभावित दंतेवाड़ा और कांकेर जिले शामिल हैं। डीजीपी रिक्त दो रेंज राजनांदगांव, रायगढ़ के साथ रायपुर रेंज में भी डीआईजी पोस्ट करना चाहते हैं। इससे इस रैंक के अफसरों की पोस्टिंग भी मिल जाएगी और पीएचक्यू से भीड़ भी कम हो जाएगी।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery