Thursday, 22nd May 2025

बकायादारों की बिजली होगी चालू, लेकिन भरना पड़ेगा नियमित बिल

Thu, Nov 16, 2017 7:04 PM

भोपाल।विधानसभा चुनाव से पहले बिजली बिल से परेशान लोगों की नाराजगी दूर करने और राहत देने के लिए राज्य सरकार एक समाधान योजना लाने पर विचार कर रही है। लगभग तीन माह के होमवर्क के बाद 'बिजली बिल फ्रीज योजना" के तहत लाखों लोगों के बंद किए गए कनेक्शन फिर चालू कर दिए जाएंगे। इसके बाद वे नियमित बिल जमा कर सकेंगे।

सरकार इस बात पर विचार कर रही है कि बचा हुआ बिल किस्तों में वसूला जाए। प्रदेश की तीनों बिजली कंपनियों में बकायादारों पर एक हजार करोड़ रुपए से ज्यादा की रकम बाकी है। इसके चलते तीन लाख 11 हजार से ज्यादा घरों में बिजली की सप्लाई बंद कर दी गई है।

राज्य सरकार बिजली बिल के उन बकायादारों के लिए समाधान योजना ला रही है, जिनकी बिजली सप्लाई बिल जमा नहीं करने के कारण बंद कर दी गई है। इसमें किसानों से लेकर ग्रामीण और छोटे उपभोक्ता शामिल हैं। इनके बकाया की राशि सरचार्ज लगते लगते बड़ी हो गई है।

सरकार का विचार है कि ऐसे बकायादारों को तत्काल राहत देते हुए उनके बिजली कनेक्शन चालू कर दिए जाएंगे। इसके बाद वे नियमित बिल जमा कर सकेंगे। ऐसे लोगों के बिलों से सरचार्ज माफ करने का भी निर्णय सरकार ले सकती है। सूत्रों का मानना है कि चुनाव के दौरान ऐसे बकायादारों को और भी बड़ी राहत सरकार दे सकती है।

एक बैठक और होगी

बिजली बिल के बकायादारों के लिए सरकार पहले भी एक योजना लाई थी। अब नए सिरे से फ्रीज योजना पर काम चल रहा है। मुख्यमंत्री के साथ इसकी एक और बैठक होना है। अफसरों ने अपना प्रेजेंटेश्ान दे दिया है। हम चाहते हैं कि अब ऐसी योजना लाएं कि बकायादारों की दिक्कत खत्म हो जाए। 

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery