कोलकाता.भारत और श्रीलंका के बीच आज से 3 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू हो रही है। पहला टेस्ट मैच कोलकाता के ईडन गार्डंस में खेला जाना है, लेकिन मैदान गीला होने की वजह से अबतक टॉस नहीं हो पाया है। मैच शुरू देरी होने के बाद लंच ब्रेक जल्दी घोषित कर दिया गया, वहीं अब 12.10 पर ग्राउंड इंस्पेक्शन होगा। मेजबान भारत के पास इस मैच में श्रीलंका को हराकर “परफेक्ट-10’ जीत का मौका है। विराट ब्रिगेड ने श्रीलंका को इसी साल उसी की धरती पर लगातार नौ मैच हराए थे। श्रीलंका की टीम भारत के खिलाफ उसी की धरती पर एक भी टेस्ट मैच नहीं जीत सकी है।
- कोलकाता में बुधवार को जोरदार बारिश हुई। इसके चलते न सिर्फ दोनों टीमों को प्रैक्टिस रद्द करनी पड़ी, बल्कि पूरा ग्राउंड भी ढककर रखना पड़ा।
- वेदर डिपार्टमेंट के मुताबिक, कोलकाता में अगले दो दिन भी बारिश हो सकती है।
तीन पेसर और एक स्पिनर के साथ उतर सकती है टीम
- भारत-श्रीलंका टेस्ट के लिए ईडन गार्डन में हरी पिच बनाई गई है। तेज पिच के कारण ही दोनों टीमों का कॉम्बिनेशन बदला नजर आ सकता है। हालांकि, भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इस बारे में कुछ नहीं कहा है। पर माना जा रहा है कि वे तीन पेसर और एक स्पिनर के साथ उतर सकते हैं।
- वैसे, पिछले साल न्यूजीलैंड के खिलाफ कोलकाता टेस्ट की पिच भी तेज थी। पर तब भारत दो स्पिनर और तेज गेंदबाज के साथ उतरा था। श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल ने कहा कि वे प्लेइंग इलेवन में पांच गेंदबाज शामिल करेंगे। यानी, वे तीन पेसर और दो स्पिनर के साथ उतर सकते हैं।
टेस्ट सीरीज के लिए 8 साल बाद भारत दौरे पर आई है श्रीलंका की टीम
- श्रीलंका की टीम टेस्ट सीरीज के लिए आठ साल के बाद भारत आई है। पिछली बार जब वह 2009 में आई थी, तब विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में डेब्यू भी नहीं किया था।
- श्रीलंका की मौजूदा टीम में सिर्फ दो खिलाड़ी एंजेलो मैथ्यूज और रंगना हेराथ ही ऐसे हैं, जिन्होंने भारतीय धरती पर टेस्ट मैच खेला है।
अश्विन और राहुल के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका
- अश्विन और राहुल के पास वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने का मौका 292 विकेट ले चुके हैं अश्विन 52 टेस्ट में। उनके पास सबसे तेजी से 300 विकेट लेने का मौका है।
- अभी यह रिकॉर्ड डेनिस लिली (56 मैच) के नाम है। 08 केएल राहुल के पास लगातार आठ अर्धशतक का विश्व रिकॉर्ड बनाने का मौका है। अभी सात अर्धशतक का संयुक्त रिकॉर्ड राहुल, एवर्टन वीक्स, एंडी फ्लॉवर, चंद्रपॉल, संगकारा और क्रिस रोजर्स नाम है।
दोनों टीमें इस प्रकार हैं:
भारत:कोहली (कप्तान), राहुल, मुरली विजय, धवन, पुजारा, रहाणे, रोहित शर्मा, साहा, अश्विन, जडेजा, कुलदीप यादव, मोहम्मद शमी, उमेश यादव, भुवनेश्वर और इशांत शर्मा।
श्रीलंका: चांडीमल (कप्तान), करुणारत्ने, समराविक्रम, थिरिमने, डिकवेला, मैथ्यूज, दिलरुवान परेरा, हेराथ, लकमल, लाहिरू गमागे, धनंजय डी सिल्वा, संदकाना, विश्व फर्नांडो, दसुन शनाका और रोशेन सिल्वा।
भारत की रैंकिंग में नहीं पड़ेगा फर्क
- भारत-श्रीलंका सीरीज से टेस्ट रैंकिंग पर असर नहीं पड़ेगा। भारतीय टीम अभी 125 रेटिंग के साथ नंबर एक टेस्ट टीम है। अगर वह सीरीज में व्हाइटवॉश करती है तो उसे 2 प्वाइंट का फायदा होगा। अगर भारत सीरीज के तीनों मैच हार जाए तब भी वह नंबर-1 बना रहेगा।
Comment Now