Thursday, 22nd May 2025

भारत को करारा झटका, बांग्लादेश से हार अंडर 19 ‍एशिया कप से बाहर

Wed, Nov 15, 2017 7:40 PM

कुआलालंपुर। गत विजेता भारतीय टीम को करारा झटका लगा जब तीन दिनों में दूसरी हार के साथ वह अंडर-19 एशिया कप से बाहर हो गया। रविवार को नेपाल के हाथों मिली अप्रत्याशित हार के बाद भारत को मंगलवार को बांग्लादेश के हाथों 8 विकेट से हार मिली और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गया।

ग्रुप 'ए' से बांग्लादेश और नेपाल ने सेमीफाइनल में प्रवेश किया। दूसरे ग्रुप से पाकिस्तान और अफगानिस्तान सेमीफाइनल में पहुंचे।

बारिश के कारण 32-32 ओवरों के इस मैच में बांग्लादेश ने टॉस जीतकर फील्डिंग का फैसला किया। बांग्लादेशी गेंदबाजों ने भारत को 8 विकेट पर 187 रनों पर रोक दिया। सलमान खान 39 और अनुज रावत ने 34 रन बनाए। रौबिउल ने 3 और नईम ने 2 विकेट लिए। जवाब में बांग्लादेश ने पिनाक घोष के नाबाद 81 और तवहिद हिरदोय के नाबाद 48 रनों की मदद से आसानी से जीत दर्ज की। बांग्लादेश ने 2 विकेट खोकर लक्ष्य हासिल किया।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery