MP के दिव्यांग सेंटर में अच्छे खाने का लालच देकर 2 बहनों से रेप, डायरेक्टर अरेस्ट
Wed, Nov 15, 2017 7:22 PM
इंदौर. खंडवा में दिव्यांग सेंटर चलाने वाले एक डायरेक्टर पर 2 बहनों के साथ रेप का आरोप लगा है। मानसिक रूप से कमजोर इन बहनों ने पुलिस को बताया कि डायरेक्टर ने अच्छा खाने देने का लालच देकर अपने कमरे में बुलाया था। पुलिस ने डायरेक्टर को अरेस्ट कर लिया है। उसे जेल भेजा गया।
सेंटर का गेट कूदकर भागी लड़की
- पुलिस के मुताबिक, पूनमचंद मालवीय लाल चौकी आश्रम में रहता है। दोनों बहनें भी इसी आश्रम में रहती हैं।
- "आरोपी ने रविवार रात को बच्ची को अच्छा खाना देने के बहाने अपने कमरे में बुलाया और फिर रेप किया। आरोपी ने लड़की को कमरे में ही रोक लिया था। देर रात वो गेट कूदकर भाग निकली और कोतवाली पहुंचकर सारा मामला बताया।"
लड़की बोली- अंकल ने गंदा काम किया
- पीड़ित लड़की ने पुलिस को बताया, "हम आश्रम में रहते हैं। यहां टीन शेड के नीचे पलंग लगे हुए हैं। रात में वहां रहने वाले अंकल ने अच्छा खाना देने के बहाने बुलाकर गंदा काम किया।"
- पीड़ित की बड़ी बहन ने भी पुलिस से रेप की बात कही। दोनों बहनों के मेडिकल में रेप की पुष्टि हुई है।
सेंटर की जांच होगी
- जानकारी के मुताबिक, आरोपी अपने सेंटर में मानसिक रूप से कमजोर और दिव्यांग लड़कियों और महिलाओं को रखता है।
- आरोपी अपने नाम के आगे डॉक्टर लिखता है, लेकिन इसका अभी कोई सबूत नहीं मिला है। घटना सामने आने के बाद प्रशासन अब इस सेंटर की भी जांच करवाएगा।
Comment Now