मुंबई घूमने गई थी मां, कुएं से ऐसे निकाली गईं बाप और बेटी की डेड बॉडी
Tue, Nov 14, 2017 7:05 PM
सूरजपुर(छत्तीसगढ़) ।पिता की डांट एक बेटी को इस कदर बुरी लगी कि उसने कुएं में छलांग लगा दी। पिता ने जैसे ही कुएं में कूदने की आवाज सुनी तो वो भी पीछे से बेटी को बचाने के लिए कूद पड़े। शोर मचने पर लोग इकट्ठा हुए पर दोनों को बचा नहीं सके। दोनों की डेड बॉडी कुएं से निकाली गई। लड़की की मां गांव की उप सरपंच हैं और वो मुंबई घूमने गई हैं। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। जानिए पूरी घटना...
- सूरजपुर जिले के ग्राम नयनपुर निवासी नारायण सिंह रामानुज नगर बीईओ के पद पर थे। इनकी पत्नी पूर्व में सरपंच थीं और फिलहाल उपसरपंच हैं।
- जगमनिया देवी घूमने के लिए मुंबई गईं थीं। इधर रविवार की देर रात नारायण सिंह घर पहुंचे और अपनी १९ वर्षीय बेटी ललिता सिंह से पानी मांगा।
- ललिता ने पिता की बात को इग्नोर कर दिया। इसपर उन्होंने बेटी को डांट दिया। बस क्या था ललिता ने बाड़ी में ही स्थित 30 फीट गहरे कुएं में छलांग लगा दी।
- इधर ललिता को कुएं की तरफ जाते देख नारायण सिंह भी उस ओर दौड़े और बेटी को बचाने के लिए कुएं में कूद पड़े।
- इधर घर के दूसरे बच्चे रोने लगे और शोर मचाने लगे। पड़ोसी शोर सुनकर आए, लेकिन अंधेरा ज्यादा होने से बचा नहीं पाए।
- सोमवार को सुबह मौके पर पहुंची पुलिस ने पिता-पुत्र के शवों को बाहर निकाला और पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
- मृतक की पत्नी को घटना की सूचना दे दी गई है और वो मुंबई से गांव पहुंच रही हैं
Comment Now