शाजापुर। सलसलाई उपद्रव को लेकर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई से नाराज होकर सोमवार को हिंदू जागरण मंच ने अकोदिया बंद का आव्हान किया। नगर में सभी दुकानें बंद है, उधर मंच के कार्यकर्ता जगह-जगह घूमकर लोगों ने बंद के लिए समर्थन देने का आव्हान कर रहे हैं। अकोदिया में शाजापुर जिले का पूरा पुलिस बल चप्पे-चप्पे पर तैनात है।
सलसलाई में 5 नवंबर को हुए उपद्रव के बाद पुलिस ने गंभीर घायलों के खिलाफ भी जानलेवा हमले की धाराओं में केस दर्ज किया है। इसे लेकर सलसलाई के बाजार 9 दिनों से बंद हैं। जानकारी के मुताबिक अन्य कस्बे और गांव में बंद का आव्हान किया गया है।
Comment Now