बीना, सागर। सिविल अस्पताल में मुलायजा कराने लाए गए एक आरोपी के साथ डॉ वीरेंद्र ठाकुर ने जमकर मारपीट कर दी। आपीएफ उसे अस्पताल लाई थी और जब डॉक्टर ने आरोपी को पीटा तो पुलिस उसे बचा नहीं सकी।
आरपीएफ एसओ आरके भास्कर ने बताया कि खुरई निवासी जीवन रजक और उसका दोस्त गनपत रजक ट्रेन 2721 में शराब के नशे में हंगामा कर रहे थे। सूचना पर आरपीएफ ने दोनों को ट्रेन से उतारकर अस्पताल में मुलायजा कराया। एसओ भास्कर का कहना है कि डॉक्टर और आरोपी के बीच कोई मारपीट नहीं हुई है।
लेकिन 'नईदुनिया' को मिले वीडियो में यह साफ दिख रहा है कि डॉक्टर ने शराबी की जमकर पिटाई की है। बताया जा रहा है कि मुलायजा के दौरान डॉक्टर से शराबी जीवन ने कुछ कह दिया था। उसके बाद डॉक्टर ने जीवन साथ मारपीट शुरू कर दी। आरपीएफ जवानों के सामने ही डॉक्टर ने शराबी को जूते और डंडों से पीटना शुरू कर दिया। करीब 10 मिनट तक अस्पताल में हंगामा चलता रहा। सूचना पर सिटी पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामला शांत कराया।
Comment Now