कभी 13 की उम्र में सुसाइड करने वाला था ये क्रिकेटर, इन 2 ने बदल दी Life
Mon, Nov 13, 2017 8:50 PM
स्पोर्ट्स डेस्क.मात्र 19 इंटरनेशनल मैचों के करियर में टीम इंडिया के स्टार बन चुके स्पिनर कुलदीप यादव कभी सुसाइड करने का मन बना चुके थे। ऐसा उनके साथ 13 साल की उम्र में हुआ था। छोटे से करियर में हैट्रिक ले चुके कुलदीप ने इसका खुलासा हाल ही में एक इंटरव्यू में किया। उन्होंने बताया कि कैसे अंडर-15 टीम में सिलेक्शन नहीं होने पर उनके दिमाग में आत्महत्या का ख्याल आया था। दो लोगों ने बदल दी कुलदीप की लाइफ....
- कुलदीप के अनुसार, ‘यूपी की अंडर-15 टीम में सिलेक्शन के लिए मैंने कड़ी मेहनत की थी, लेकिन मेरा सिलेक्शन नहीं हुआ। तब मेरे मन में आत्महत्या का ख्याल आया था। हालांकि, वो सिर्फ उस पल का गुस्सा था।‘
- कुलदीप ने बताया कि पिता के कारण ही उन्होंने क्रिकेट को सीरियसली लेना शुरू किया था और फिर उनके कोच ने उनके खेलने के तरीको बदल दिया।
- कुलदीप के अनुसार, ‘मैं सीम बॉलर बनना चाहता था। मेरे कोच ने मुझे स्पिनर बनने की तरफ फोर्स किया। जब मैं कुछ ऐसी बॉल (चाइनामैन) कीं तो कोच ने इसे ही आदत में लाने को कहा। अगर वो नहीं कहते तो मुझे कभी पता नहीं चलता कि मैं अलग तरीके से बॉलिंग कर सकता हूं।’
खेल चुके हैं अंडर-19 वर्ल्ड कप
- कुलदीप यादव वर्ल्ड कप खेलने वाली अंडर 19 टीम का हिस्सा रहे हैं। वो आईपीएल में गौतम गंभीर की टीम कोलकाता नाइटराइडर्स के लिए खेलते हैं।
ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था डेब्यू
- कुलदीप यादव ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंटरनेशनल डेब्यू किया था। ये टेस्ट मैच था, जिसमें उन्होंने चार विकेट लिए थे। टीम इंडिया ने इस मैच में 8 विकेट से जीत दर्ज की थी।
Comment Now