Friday, 23rd May 2025

इराक-ईरान बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप,213 की मौत; 300 km दूर तक लगे झटके

Mon, Nov 13, 2017 8:46 PM

हनोई। एशिया दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने रविवार को उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन को लेकर फिर रुख बदला।

ट्वीट कर कहा, किम ने उन्हें 'बूढ़ा' कहा, लेकिन उन्होंने कभी उन्हें (किम को) 'नाटा और मोटा' नहीं कहा। अगर हम दोनों में दोस्ती होती है तो वह शानदार होगी। यात्रा के अंतिम दौर में ट्रंप इस समय वियतनाम में हैं।

ट्वीट में ट्रंप ने यह भी बताया कि चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने उन्हें भरोसा दिया है कि उत्तर कोरिया के खिलाफ वह जल्द प्रतिबंधों को बढ़ाएंगे। जिनपिंग भी चाहते हैं कि उत्तर कोरिया परमाणु हथियार छोड़ दे।

ट्रंप ने कहा, पता नहीं क्यों किम जोंग उन्हें बूढ़ा कहकर अपमानित कर रहे हैं, जबकि उन्होंने किम के लिए कभी अपमानजनक बातें नहीं कहीं।

ट्रंप ने कहा, किम जोंग को मित्र बनाने के लिए वह काफी कोशिश कर रहे हैं। विश्वास है कि एक दिन यह संभव होगा। मौजूदा स्थिति में यह मुश्किल लग रहा है लेकिन यह संभव होगा।

ट्रंप और किम जोंग के बीच वाक्युद्ध का सिलसिला कई महीने पुराना है। तीन सितंबर को उत्तर कोरिया के छठे परमाणु परीक्षण के बाद यह वाक्युद्ध तल्ख हो गया। दोनों नेता एक-दूसरे के देश को बर्बाद करने की धमकी दे चुके हैं। इस दौरान ट्रंप किम जोंग को 'लिटिल रॉकेट मैन' बता चुके हैं।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery