Friday, 23rd May 2025

इराक-ईरान बॉर्डर पर 7.3 तीव्रता का भूकंप, 140 की मौत; 300 km दूर तक लगे झटके

Mon, Nov 13, 2017 4:44 PM

भूकंप का केंद्र कुर्दिस्तान के हलाब्जा से 30 किलोमीटर दूर था। कई इमारतों के ढहने की खबर है।

 

सुलेमानिया.इराक-ईरान बॉर्डर पर रविवार रात करीब 1 बजे (इंडियन टाइम) भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर पैमाने पर इसकी तीव्रता 7.3 रिकॉर्ड की गई। भूकंप का केंद्र कुर्दिस्तान के हलाब्जा से 30 किलोमीटर दूर था, यहां से 300 किलोमीटर दूर बगदाद, कुवैत और कतर में असर देखा गया। न्यूज एजेंसी के मुताबिक, अब तक 140 लोगों की मौत हो चुकी है। 800 से ज्यादा जख्मी हुए हैं। कई इमारतों को नुकसान पहुंचा है। मलबा हटाने पर मरने वालों की तादाद बढ़ सकती है। रेस्क्यू में जुटी टीमें...
 
 
- भूकंप के बाद इराक और ईरान के बॉर्डर इलाकों से तबाही की तस्वीरें सामने आई हैं। इराक के दरबनदिखान इलाके में कई इमारतें ढह गईं।
 
- ईरान की ऑफिशियल न्यूज एजेंसी के मुताबिक, भीषण भूकंप में उनके 67 लोगों की मौत हुई, 300 से ज्यादा के जख्मी होने की खबर है। लैंडस्लाइड के बाद कई हाईवे बंद हो चुके हैं। रेड क्रॉस की 30 टीमें रेस्क्यू में जुटी हैं।
- कतर में एक बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई। 105 जख्मी हुए हैं।
 
कहां था भूकंप का केंद्र?
- यूएस जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र कुर्दिस्तान के हलाब्जा से 30 किलोमीटर दूर था। तब वहां रात के 9.20 बजे का वक्त था।
 
हर तरफ दहशत थी: चश्मदीद
 
- भूकंप के बाद कुवैत और कतर में रह रहे राजस्थान के लोगों ने दैनिक भास्कर को फोटो भेजकर वहां के हालात की जानकारी दी।
- कुवैत इस्तकलाल में रहने वाले बांसवाड़ा के अरुण पांचाल ने बताया- "भूकंप से कुवैत के इस्तकलाल, मालमिया और जलीब इलाके में रह रहे लोग सहम गए। अचानक तीन झटकों से लोग घरों से बाहर निकल आए। कई इमारतों में दरारें आई हैं। चारों तरफ दहशत का माहौल था।"

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery