Thursday, 22nd May 2025

ASEAN समिट: मोदी मनीला के लिए रवाना, कल हो सकती है ट्रम्प से मुलाकात

Sun, Nov 12, 2017 7:04 PM

मनीला. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15वीं आसियान समिट और 12वें ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लेने के लिए रविवार को तीन दिन के मनीला दौरे पर रवाना हो गए हैं। यहां सोमवार को उनकी डोनाल्ड ट्रम्प से मुलाकात और बाइलेटरल टॉक हो सकती है। ऐसा हुआ तो दोनों नेता चार महीने में दूसरी बार मिलेंगे। इससे पहले वे जुलाई में जर्मनी में हुई जी20 समिट में मिले थे।
 
 

4 देशों के गठजोड़ के प्रपोजल के बाद पहली मुलाकात

- भारत, अमेरिका, जापान और ऑस्ट्रेलिया के बीच गठजोड़ बनाने के प्रपोजल के बाद दोनों नेताओं के बीच यह पहली बैठक होगी।
- बता दें कि जापान ने पिछले महीने संकेत दिया था कि वह अमेरिका, भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच टॉप लेवल पर बातचीत का प्रपोजल रखेगा।
 

मनीला-भारत के रिश्ते मजबूत होने का भरोसा

- इस बीच मोदी ने उम्मीद जताई है कि उनकी इस विजिट से फिलीपींस के साथ भारत के बाइलेटरल रिलेशंस में मजबूती आएगी और आसियान देशों के साथ उसके पॉलिटिकल, इकोनॉमिकल और सोशल रिलेशन भी मजबूत होंगे।
- मोदी ने शनिवार को कहा, "यह मेरी फिलीपींस की पहली बाइलेटरल विजिट होगी, जहां मैं आसियान-भारत और ईस्ट एशिया समिट में हिस्सा लूंगा...इन समिट्स से हमारे आसियान देशों के साथ कारोबारी रिश्तों को बढ़ावा मिलेगा। इस समय भारत के कुल कारोबार का 10.85% आसियान देशों से होता है।"
 

प्रेसिडेंट दुतेर्ते और भारतीयों से भी मिलेंगे मोदी

- मोदी ने कहा कि वे फिलीपींस में प्रेसिडेंट रोड्रिगो दुतेर्ते के साथ बाइलेटरल मीटिंग करेंगे और इसके अलावा वह फिलीपीन्स में भारतीय समुदाय से भी मिलने को उत्सुक हैं।
 

राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट, महावीर फिलीपींस फाउंडेशन भी जाएंगे पीएम

- पीएम ने बताया कि वे मनीला विजिट के दौरान इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट और महावीर फिलीपींस सेंटर का भी दौरा करेंगे।
- उन्होंने कहा कि अंतर्राष्ट्रीय इंटरनेशनल राइस रिसर्च इंस्टीट्यूट ने साइंटिफिक रिसर्च के जरिए धान की बेहतर किस्में विकसित कीं हैं और फूड क्राइसेस के मसलों को हल करने में मदद की है। इस इंस्टीट्यूट में कई भारतीय साइंटिस्ट काम कर रहे हैं।
- मोदी ने कहा कि भारत जरूरतमंद लोगों को मुफ्त 'जयपुर पैर' लगाने के काम के लिए महावीर फिलीपीन्स फांउडेशन की सराहना करता है। यह फाउंडेशन 1989 में बनाया गया था। तब से यह फिलीपींस में करीब 15 हज़ार लोगों को जयपुर पैर लगा चुका है।
 

क्या है ASEAN?

- ASEAN का फुल फॉर्म (Association of Southeast Asian Nations) है।
- इसमें अमेरिका, रूस, भारत, चीन, जापान और नॉर्थ कोरिया समेत एशिया रीजनल फोरम (एआरएफ) के 23 मेंबर हैं। 
- यह ऑर्गनाइजेशन 8 अगस्त 1969 को थाईलैंड की राजधानी बैंकॉक में बनाया गया था।
- इसके फाउंडर मेंबर थाईलैंड, इंडोनेशिया, मलेशिया, फिलिपींस और सिंगापुर थे।
- 1994 में आसियान ने एआरएफ बनाया, जिसका मकसद सिक्युरिटी को बढ़ावा देना था।
 

इसी महीने भारत आएंगी इवांका

- इसी महीने ट्रम्प की बेटी इवांका भी भारत दौरे पर आ रही हैं।
- वे हैदराबाद में 28 से 30 नवंबर तक चलने वाली ग्लोबल इंटरप्रेन्योरशिप समिट में हिस्सा लेंगी।
- मोदी जून में जब अमेरिका दौरे पर गए थे, तब उन्होंने इवांका को भारत आने का न्योता दिया था।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery