Friday, 23rd May 2025

हम PM के ओहदे की तौहीन नहीं करते, लेकिन विपक्ष में रहकर मोदी करते थे: राहुल

Sun, Nov 12, 2017 6:57 PM

बनासकांठा (अहमदाबाद).कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी के गुजरात दौरे का रविवार को दूसरा दिन है। यहां उन्होंने पार्टी की सोशल मीडिया और आईटी टीम से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने कहा कि हम पीएम के ओहदे की तौहीन नहीं करते, लेकिन मोदी विपक्ष में थे तो ऐसा करते थे। राहुल रविवार को ही वादीनाथ मंदिर जाएंगे और पूजा अर्चना करेंगे। बता दें कि राहुल ने अपने दौरे की शुरुआत शनिवार को गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर से की थी। बाद में वे अंबाजी मंदिर भी गए थे। बनासकांठा में राहुल गांधी तीन जनसभाओं को संबोधित करेंगे और शाम को पाटन जाएंगे। उधर, बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह भी यहां चुनावी रैली करेंगे।
 
 
सोशल मीडिया टीम से क्या कहा राहुल ने?
- राहुल ने कहा, "हम आईडियाज पर ध्यान देते हैं। इसमें 3-4 लोगों की टीम होती है, जो हमें मशविरा देती है और उनसे फाइन ट्यूनिंग के बाद हम उन्हें ट्वीट करते हैं। रुटीन कामकाज, जैसे बर्थडे विशेज मैं नहीं करता, मैं इन पर कुछ इनपुट्स देता हूं। पॉलिटिकल मुद्दे मेरे होते हैं।"
- "हम मोदी के फॉल्ट्स तलाशें या बीजेपी को डिस्टर्ब करें, हमारा मकसद पीएम के ओहदे की तौहीन करना नहीं होता। मोदी जी जब अपोजिशन में थे तो अक्सर पीएम की तौहीन करने वाली बात करते थे। हममें और उनमें यही फर्क है। यह मायने नहीं रखता कि मोदी हमारे बारे में क्या कहते हैं। लेकिन हम सच कहते हैं और यह सच है कि गुजरात में विकास पागल हो गया है।"
 
शनिवार को दो मंदिर गए थे राहुल
- राहुल गांधी ने शनिवार को गांधीनगर के अक्षरधाम मंदिर में दर्शन के साथ उत्तरी गुजरात में तीन दिवसीय नवसृजन यात्रा का चौथा फेज शुरू किया था। वे अक्षरधाम मंदिर में करीब 20 मिनट रहे। यहां मंदिर घूमने के साथ पूजा अर्चना की।
- शाम को भी प्रख्यात शक्तिपीठ अंबाजी मंदिर पहुंचे। अपने स्वर्णजटित शिखर के लिए भी प्रसिद्ध इस मंदिर में उन्होंने चुनरी चढ़ाई। रक्षा सूत्र बंधवाया और दान पेटी में पैसा डाला। पुजारियों के वैदिक मंत्रोच्चार के बीच वह हाथ जोड कर गर्भगृह में खड़े रहे।
 
राहुल ने फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा, कहा- चुनाव में भाजपा नहीं आ रही
- राहुल गांधी ने कहा- "जब तक गब्बर सिंह टैक्स 18% की ऊपरी सीमा वाले जीएसटी में नहीं बदलता, वह आराम से नहीं बैठेंगे। हमारे बार-बार कहने और छोटे दुकानदारों के दबाव बनाने के बाद ही अरुण जेटली ने 28% के स्लैब से ज्यादातर वस्तुएं बाहर कीं। उन्होंने कहा कि 5 स्लैब के साथ यह गब्बर सिंह टैक्स है। एक टैक्स के साथ यह जीएसटी होगा।" 
- इस दौरान मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए राहुल ने कहा, "पीएम मोदी की सरकार और उनका कार्यालय एक ऐसी बंद इमारत है, जहां से जनता या इसकी आवाज देखी या सुनी नहीं जाती। वह सिर्फ अपने मन की बात करते हैं।"
- गुजराती में बोलने की कोशिश करते हुए कहा- “चुनाव प्रचार के लिए पीएम गुजरात आ रहे हैं। अमित शाह, निर्मला सीतारमण, योगी आदित्यनाथ आ रहे हैं। इसके बावजूद चुनाव में भाजपा नहीं आ रही।"
 
 

6 जिलों का दौरा करेंगे राहुल

- गुजरात के कांग्रेस प्रवक्ता मनीष दोषी ने बताया- "वे छह जिलों का दौरा करने वाले हैं। इनमें से वे गांधीनगर और साबरकांठा जा चुके हैं। अब वे बनासकांठा, पाटण, अरवल्ली और महेसाणा का दौरा करेंगे। उनका यह दौरा 13 नवंबर को महेसाणा के विसनगर में खत्म होगा। यह वही जगह है, जहां जुलाई 2015 में पाटीदार आरक्षण आंदोलन की शुरुआत हुई थी। वे महेसाणा में व्यापारियों को भी संबोधित करेंगे।"
 
राहुल कब-कब गुजरात गए
- राहुल गुजरात में नवसर्जन यात्रा पर हैं। अभी तक इसके तीन फेज पूरे हो चुके हैं। यह चौथा फेज है। इसकी शुरुआत द्वारका के मंदिर से पूजा-अर्चना के बाद 25 सितंबर को हुई थी।
- इससे पहले राहुल 25 से 27 सितंबर तक सौराष्ट्र के पांच जिलों में यात्रा का पहला फेज, 9 से 11 अक्टूबर तक मध्य गुजरात के छह जिलों में दूसरा फेज, एक से तीन नवंबर तक दक्षिण गुजरात के छह जिलों में तीसरा फेज पूरा कर चुके हैं। 
- 23 अक्टूबर को वे अहमदाबाद पहुंचे थे।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery