Thursday, 22nd May 2025

ED ने यादव सिंह से की 4 घंटे तक पूछताछ, 10 सवालों के मिले ये जवाब

Sat, Nov 11, 2017 7:09 PM

लखनऊ.मनी लांड्रिंग के दूसरे केस में ईडी ने शुक्रवार को यादव सिंह को चौबीस घंटे की पुलिस कस्टडी में लेकर उससे चार घंंटे तक पूछताछ की। इस पूछताछ में यादव सिंह ईडी के अफसरों को गुमराह करता रहा। ईडी ने उससे 4 घंटे तक 3 अफसरों ने पूछताछ की। हालांकि उससे सवाल तो कई किये, लेकिन ज्यादातर सवालों पर उसने ईडी को गुमराह करने की कोशिश की। सूत्रों की माने तो ईडी ने यादव सिंह से कम से कम 50 सवाल किये,जिसमे से उसने कुछ के ही जवाब दिए। बहरहाल, ईडी की पूछताछ यादव सिंह की पत्नी कुसुमलता के आसपास ही घूमती रही। आज भी ईडी शनिवार को कोर्ट में अप्लीकेशन देकर रिमांड बढ़ाने की मांग करेगी।
 
24 घंटे की रिमांड पर है यादव सिंह
-आपको बता दें कि लखनऊ की एक स्थानीय कोर्ट ने करीब 23 करोड़ की मनी लॉन्ड्र‍िंग के एक मामले में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना एक्सप्रेस-वे के चीफ इंजीनियर रहे यादव सिंह को 24 घंटे के लिए ईडी की कस्टडी में भेजने का आदेश 9 नवम्बर को दिया था। अभियुक्त यादव सिंह की कस्टडी रिमांड की यह अवधि 10 नवंबर की सुबह 10 बजे से शुरू हुई है।

-बता दे कि, हाल ही में यादव सिंह के खिलाफ सीबीआई ने एक और चार्जशीट दाखिल की थी जिसमें उसकी काली कमाई से जुटाई गयी 23 करोड़ की संपत्तियों का भी जिक्र था। इसके बाद ईडी ने यादव सिंह समेत नौ लोगों के खिलाफ मनी लांड्रिंग का एक और केस दर्ज कर लिया। इसी केस में पूछताछ के लिए कोर्ट के आदेश पर लखनऊ जेल से रिमांड पर लाकर पूछताछ की जा रही है।
 
ये हुए थे सवाल
- यादव सिंह से ईडी की पूछताछ क सिलसिला लगभग दोपहर 2 बजे से शुरू हुआ। ये शाम 6 बजे तक चलता रहा। यादव सिंह से लगभग 50 सवाल किये गए हैं. जिसमे से कुछ सवाल dainikbhaskar.com के हाथ लगे हैं. आपको बता दे कि यादव से पूछताछ के लिए 3 अफसर लगे हुए थे।
 
सवाल: पिछले 2 साल से तुम्हारी पत्नी कुसुमलता कहां हैं?
जवाब: मुझे पता नहीं है।
सवाल: तुम्हारी पत्नी के पास कितनी संपत्ति है और कहां-कहां है ?
जवाब: इसके बारे में मुझे पता नहीं है। पत्नी अपना कारोबार करती थी, मैं अपना काम करता था। हमारी कारोबार में साझेदारी नहीं थी।
सवाल: क्या तुम्हारी पत्नी विदेश में है ?
जवाब: काफी दिनों से मेरी मुलाकात नहीं हुई है। मुझे इस बारे में कुछ नहीं पता है।
सवाल:तुम्हारी पत्नी के पास लग्जरी गाड़ियाँ हैं। कई जगह संपत्तियां हैं। इतना पैसा आया कहां से ?
जवाब: उसका अपना व्यापार है. वह लम्बे समय से कारोबार करती रही है. उसी से आया होगा।
सवाल: क्या कारोबार करती हैं कुसुमलता?
जवाब: चुप्पी साध गया।
सवाल: तुम साल 2013 में निलंबित हो गए थे। किसने बहाल करवाया था और फिर कैसे उसी पद पर बहाल हुए ?
जवाब: मैंने किसी से कोई पैरवी नहीं की। आपको तत्कालीन अफसरों से बातचीत करनी चाहिए।
सवाल:राजनेताओं से तुम्हारे संबंध कैसे बन गए ?
जवाब: मेरा किसी राजनेता से संबंध नहीं है।
सवाल:तुम्हारे छोटे छोटे बच्चों के नाम पर इतनी संपत्ति कैसे आ गयी?
जवाब: मेरी पत्नी कारोबार करती है।उसने उनके नाम संपत्ति की होगी। इस बारे में मुझे जानकारी नहीं है।
सवाल: तुम्हारे पास इतनी संपत्ति कहां से आ गयी, जबकि तुम नार्मल इंजीनियर थे?
जवाब: चुप्पी साध गया।
सवाल:अपने पद पर बने रहने के लिए तुमने किसे- किसे रिश्वत दी?
जवाब: मैंने किसी को कभी कोई रिश्वत नहीं दी है।

Comments 0

Comment Now


Videos Gallery

Poll of the day

जातीय आरक्षण को समाप्त करके केवल 'असमर्थता' को आरक्षण का आधार बनाना चाहिए ?

83 %
14 %
3 %

Photo Gallery